Ideal Road Stuck : आदर्श सड़क के लिए 6 महीने में 7 बार टेंडर, कोई बनाने को तैयार नहीं!
Indore : शहर की दूसरी आदर्श रोड रीगल तिराहे से लेकर मधुमिलन तक बनाने की तैयारी नगर निगम ने की है। लेकिन, इस सड़क को बनाने के लिए नगर निगम को कोई ठेकेदार नहीं मिल रहा। नगर निगम पिछले 6 महीने में 7 बार इस सड़क को बनाने के लिए निविदा निकाल चुका है। 7 मार्च को टेंडर जारी करने के बाद भी इस सड़क का कार्य अटका हुआ है। इसकी वजह निगम द्वारा भुगतान की स्थिति को बताया गया।
नगर निगम ने पहली आदर्श रोड पलासिया से साकेत के बीच बनाई थी। दूसरी सड़क रीगल से मधुमिलन के बीच बनाने की तैयारी थी। इसके लिए अभी तक 7 बार टेंडर जारी होने के बाद भी काम लंबित ही है। इस सड़क के निर्माण के लिए यातायात शाखा ने भी पूरी प्लानिंग कर दी थी। साथ ही क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी इस मामले को लेकर कई बार अधिकारियों को फटकार लगाई। लेकिन, काम शुरू होना तो दूर टेंडर भी फाइनल नहीं हो पा रहे हैं।
इसकी वजह नगर निगम के भुगतान करने की स्थिति को बताया गया। ठेकेदारों का कहना है कि पेमेंट की स्थिति खराब है। नगर निगम द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। इस कारण कोई भी ठेकेदार इस सड़क का जिम्मा उठाने को तैयार नहीं है। इसी तरह मास्टर प्लान के नाम से नगर निगम अधिकारियों ने जिंसी से किला मैदान लक्ष्मी बाई प्रतिमा तक 60 फीट चौड़ी सड़क बनाने का भी ऐलान किया था। इसके लिए भी पिछले दिनों नपती और सीमांकन की निगम द्वारा की गई थी।
क्षेत्रीय प्रवासियों ने नेताओं के साथ मिलकर विरोध किया जिसके बाद इस सड़क का काम भी रुका है।अब उम्मीद की जा रही है कि जी-20, प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट में जी-जान से जुटे अधिकारियों की नींद इन तीनों कार्यक्रम के निपटने के बाद खुल जाएगी और वह शहर की बाकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे।