Ideal Road : रीगल तिराहे से मधुमिलन चौराहे तक सड़क बन रही आदर्श सड़क! 

स्मार्ट बेंच, सौर ऊर्जा लाइट, सेल्फी प्वाइंट का आकर्षक

302

Ideal Road : रीगल तिराहे से मधुमिलन चौराहे तक सड़क बन रही आदर्श सड़क! 

Indore : शहरवासियों को जल्द ही एक और आकर्षक और स्मार्ट आदर्श सड़क की सौगात मिलने जा रही है। रीगल तिराहे से मधुमिलन चौराहे तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस मार्ग को नया लुक देने का कार्य तेजी से जारी है। सड़क के दोनों ओर न केवल रंगीन फुटपाथ और सुंदर चित्रकारी की जा रही है, बल्कि 20 से अधिक डिजाइनर स्मार्ट बेंच भी लगाई जा चुकी हैं। इन पर राहगीर विश्राम कर सकेंगे।

IMG 20250702 WA0070

सड़क को खास बनाने के लिए रवींद्र नाट्यगृह और डीएवीवी यूनिवर्सिटी के पास दो बड़े सेल्फी प्वाइंट तैयार किए गए हैं। देवी अहिल्या बाई होलकर की आकर्षक म्यूरल प्रतिमा भी इन सेल्फी प्वाइंट्स पर लगाई जाएगी। साथ ही फुटपाथ पर रंग-बिरंगे पत्तियों वाले पौधों से हरियाली और सौंदर्य में इजाफा किया गया है।

रात में मार्ग की रोशनी के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले 40 डिजाइनर इलेक्ट्रिक पोल लगाए जा रहे हैं। इस सड़क को मॉडल रोड पलासिया की तर्ज पर सजाया जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना को 100 दिनों में पूरा करना था, लेकिन तय समयसीमा में काम पूरा नहीं हो सका। अब ठेकेदार पर दबाव बनाकर शेष कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है ताकि जल्द ही इसका लोकार्पण हो सके और नागरिकों को स्मार्ट सड़क की सुविधा मिल सके।