Identification of Seized Jewellery : रतलाम से जब्त ज्वेलरी और दस्तावेज की शिनाख्त के लिए राजा के बड़े भाई को बुलाया!  

794

Identification of Seized Jewellery : रतलाम से जब्त ज्वेलरी और दस्तावेज की शिनाख्त के लिए राजा के बड़े भाई को बुलाया!  

Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जारी है और उसके साथ नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। इस बीच शिलांग से आई एसआईटी टीम ने रतलाम से राजा और सोनम रघुवंशी की गोल्ड ज्वेलरी जब्त कर ली। इसकी शिनाख्त के लिए राजा के भाई विपिन को रविवार देर रात क्राइम ब्रांच थाने बुलाया गया। पुलिस ने ज्वेलरी दिखाकर एक घंटे तक बातचीत की। बताया गया कि सोमवार को भी शिलांग पुलिस ने विपिन से पूछताछ की।

प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स ने रतलाम में अपने ससुराल में ज्वेलरी छुपाई थी। पुलिस ने सोने की चैन, अंगूठी, मंगलसूत्र, पायजेब और बिछिया बरामद की। ज्वेलरी के साथ लैपटॉप और डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए। शिलांग ईस्ट खासी हिल्स एसपी विवेक ने भी इसकी पुष्टि की है। दरअसल, एसआईटी को सूचना मिली थी कि आरोपियों ने रतलाम में आभूषण बेचे थे।

इसकी तलाश में शिलांग पुलिस इंदौर से शिलोम जेम्स के साथ उसकी पत्नी और साली को लेकर उसके ससुराल मनोज गुप्ता के घर पहुंची। शिलोम की पत्नी के घर से छानबीन के दौरान एक बैग जब्त किया गया, जो किचन में छुपाकर रखा गया था। बैग को जब्त कर इसमें रखे सामान का पंचनामा बनाया गया। इसके बाद रतलाम से आरोपी शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के लिए रवाना आए।

IMG 20250701 WA0002

सबूत मिटाने का आरोप

बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार (21 जून) को प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को हिरासत में लिया था। इसके बाद रविवार (22 जून) को शिलांग पुलिस अशोक नगर के शाडोरा थाना क्षेत्र के मदागन गांव से बल्ला उर्फ बलवीर (गार्ड) को गिरफ्तार किया। शिलोम और गार्ड बलवीर पर सबूत मिटाने का आरोप है।

लोकेंद्र के कहने पर ही शिलोम जेम्स ने काला बैग जलाया था। जिसमें देशी पिस्टल, पांच लाख रुपए, राजा की चेन, मोबाइल, सोनम के कपड़े और आभूषण रखे गए थे। एसआईटी टीम ने 3 से 10 जून तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें शिलोम अपनी कार में बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया था।

 

राजा रघुवंशी की लाश शिलांग में मिली 

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (25) की 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे। 22 मई को शिलांग के मावलखियाट गांव स्थित शिपारा होम स्टे में रुके। 23 मई को सोनम ने 3 साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी और शव को गहरी खाई में फेंक कर लापता हो गई। 2 जून को राजा का शव सोहरा के वेई सावडोंग झरने के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ।

 

अभी तक 8 आरोपी गिरफ्तार

सोनम ने आपने आशिक राज कुशवाह (21) के साथ राजा की हत्या का प्लान बनाया था। राज ने भी अपने तीन दोस्तों आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को राजा की हत्या के लिए भेज दिया था। इस हत्याकांड मामले में अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें मर्डर केस की मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाह, आनंद सिंह कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान हैं। इसके अलावा इंदौर का प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स, चौकीदार बलबीर सिंह और लोकेंद्र सिंह तोमर को भी गिरफ्तार किया है।