इंदौर लेखिका संघ द्वारा गांधी जयंती पर वैचारिक संगोष्ठी “गांधी- एक दृष्टि”आयोजित

649

इंदौर लेखिका संघ द्वारा गांधी जयंती पर वैचारिक संगोष्ठी “गांधी- एक दृष्टि”आयोजित

इंदौर: इंदौर लेखिका संघ, इंदौर ने गांधी जयंती के अवसर पर एक वैचारिक संगोष्ठी”गांधी- एक दृष्टि”आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्मरण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की संस्थापक अध्यक्ष स्वाति तिवारी ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया. साहित्यकार शोभा रानी तिवारी ने स्वरचित सरस्वती वंदना से शुभारंभ किया । तत्पश्चात बापू की प्रतिमा पटल पर स्थापित करते हुए लखनऊ की सुप्रसिद्ध आकाश वाणी गायिका श्रीमती नवनीता द्वारा रघुपति राघव राजाराम गीत से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम आरंभ किया गया .

images 3सुश्री मणि माला शर्मा ने गांधी जी के एकादश विचारों पर अपनी बात रखते हुये बहुत प्रेरक प्रसंग सुनाये । हेमलता शर्मा भोली बेन ने गांधीजी के सिद्धांत और उसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए ।
संस्थापक अध्यक्ष डॉ स्वाति तिवारी ने गांधी जी की दक्षिण अफ्रीका यात्रा पर संस्मरण प्रस्तुत करते हुए अपनी माता जी पुष्पावती व्यास को गांधी साहित्य पुरस्कार में मिलने को जीवन की उपलब्धि बताया।

उन्ही पुस्तकों से महात्मा गांधी के विचारों को पढ़ने ओर समझने का पहला अवसर मिला था। संस्था की वरिष्ठ सदस्य और पूर्व अध्यक्ष मंजूला भूतड़ा ने तीन बन्दरो की प्रासंगिकता पर बात की।विनीता तिवारी, शोभा रानी तिवारी ने गांधी दर्शन पर

अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ बग़ावत का पैगाम थी गांधी टोपी

पलाश का फूल :चर्चित कवि श्री रमेश चन्द्र शर्मा की तीन कविता

“हिन्दी की जड़ें बहुत मज़बूत हैं, साहित्य और हिन्दी को लेकर ऐसे आयोजन होते रहे”