बड़नगर से कांग्रेस का टिकट नहीं बदला तो 15 सीटों पर होगा असर, टिकट कटने पर MLA मुरली मोरवाल ने दी चेतावनी
उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट
उज्जैन: जिले की बड़नगर विधानसभा सीट से विधायक मुरली मोरवाल को कांग्रेस द्वारा टिकिट काट कर राजेंद्र सिंह सोलंकी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। टिकिट कटने से मुरली मोरवाल एवं उनके समर्थकों में बेहद नाराजगी हैं।
टिकट कटने के बाद मोरवाल ने कहा कि मुझे खरीदने के लिए करोड़ों रुपए के ऑफर थे लेकिन मैंने उन्हें ठुकरा दिया। पार्टी ने इसी बात का मुझे इनाम दिया है।
बड़नगर से टिकट बदलने की मांग, को लेकर मुरली समर्थकों द्वारा भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास के सामने नाराज कांग्रेसियों का हंगामा किया। विधायक मुरली मोरवाल के समर्थकों ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह कोशिश भी की है।पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका तब टायर जलाकर कार्यकर्ताओं ने रोष दिखाया।
अब मुरली मोरवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर प्रदेश कांग्रेस को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी का गलत फैसला कर बड़नगर विधानसभा के हजारों निष्ठावान कार्यकर्ताओं का अपमान किया है जिसका अंजाम पार्टी को आसपास की 15 सीटों पर भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा की बड़नगर की आवाज को सुनकर हायकमान ने अपना फैसला बदलने का आश्वासन दिया है। मुरली मोरवाल ने कहा कि टिकट नहीं बदलने की स्थिति में वही करेंगे जो उनके कार्यकर्ता कहेंगे।