पर्यावरण और जल बचेगा तो हम बचेंगे  – पूर्व प्राचार्य डॉ सोहोनी

प्रीस्कूल की पर्यावरण केंद्रित *चित्रकला प्रतियोगिता* में 155 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया अतिथियों ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये

107

पर्यावरण और जल बचेगा तो हम बचेंगे  – पूर्व प्राचार्य डॉ सोहोनी

मीडियावाला न्यूज़ 

मंदसौर । अभिनंदन नगर स्थित साई मंदिर प्रांगण में विबोध प्रीस्कूल द्वारा पर्यावरण केंद्रित ओपन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

इसमें विभिन्न आयु वर्गों के 155 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।

आरंभ में अतिथियों का स्वागत स्कूल प्रबंधन के डॉ घनश्याम बटवाल , प्रिंसिपल डॉ श्रुति बटवाल ने किया और विबोध स्कूल गतिविधियों , शिक्षण आदि की जानकारी दी ।

IMG 20250609 WA0080 scaled

एक घंटे तक बालक बालिकाओं किशोर छात्र छात्राओं ने पर्यावरण केंद्रित रंग भरे चित्रों को ड्राइंग शीट पर उतारा । कई चित्रों में प्रतिभागियों की कल्पनाओं के रंग उभरे ।

निर्णायकों एवं अतिथियों ने अवलोकन करते हुए सराहना की ।

IMG 20250609 WA0082 scaled

चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में *श्रीमती कीर्ति सक्सेना*

(राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत विशिष्ट प्रतिभा संपन्न वरिष्ठ शिक्षिका )

*डॉ. श्वेता पाण्डेय*

(एम.डी., डायरेक्टर SRM क्रिटिकल केयर एन्ड मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, मन्दसौर) उपस्थित रही ।

 

इस अवसर पर साई एवं बालाजी- मंदिर प्रबंधन समिति से राजेन्द्र राठौर , किशन व्यास, सत्यनारायण गर्ग, गोपालकृष्ण रावल, कृष्णवल्लभ जोशी, आशीष सक्सेना आदि ने स्वयं प्रतियोगिता का निरीक्षण किया और विबोध प्रीस्कूल प्रबंधन को सहयोग किया ।

स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्णायक एवं मंदिर प्रबंध समिति को पौधे भेंट किये

IMG 20250609 WA0087

जिले के लीड कॉलेज पूर्व प्रिंसिपल शिक्षाविद डॉ रवींद्र कुमार सोहोनी ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह गंभीरता से जानना ओर समझने की जरूरत है कि पर्यावरण और जल संरक्षित रहेगा तो हम बचेंगे । हरियाली और पानी बचाने की जिम्मेदारी केवल सरकारी तंत्र की नहीं हम सबकी ओर समाज की भी है । डॉ सोहोनी ने भगवान शिव परिवार के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण प्रस्तुत किया ।

 

नगर पालिका स्वच्छता अम्बेसेडर अजिजुल्लाह ख़ालिद , पार्षद आशीष गौड़, निर्णायक श्रीमती कीर्ति सक्सेना डॉ श्वेता पांडेय आदि ने संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण और परिवार व समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला और पर्यावरण के साथ जल बचाने की अपील की ।

 

इस मौके पर शशांक कश्यप , पंडित कमल कांत रीना सोनी, दीप्ति जागरी, माही भावसार, दीक्षा शर्मा, मयूरी भटनागर, भूमिका राठौर, निशा पाटिल, गौरव सोनी, विक्रम सिसोदिया ललित बटवाल अभिनंदन नगर आनंद विहार अग्रसेन नगर गीता भवन आदि क्षेत्रों के अभिभावकों बालक बालिकाओं एवं नागरिकों आदि की उपस्थिति रही ।

IMG 20250609 WA0084 scaled

पर्यावरण केंद्रित चित्रकला प्रतियोगिता में

सीनियर ग्रुप विजेता:

1 – आद्या बघेल

2 – अदिति पाटीदार

3 – अवनी पोरवाल

IMG 20250609 WA0088

जूनियर ग्रुप विजेता:

1 – वेदांशी सौलंकी

2 – ध्रुवी सैनी

3 – आरव भिमानी

प्रोत्साहन पुरस्कार लव्य राठौर

अतिथियों एवं निर्णायक के हाथों विजेताओं को पुरस्कारों के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किये गए ।

संचालन डॉ श्रुति बटवाल श्रीमती रीना सोनी ने किया । आभार विबोध स्कूल डायरेक्टर अभिषेक बटवाल ने माना ।