रक्षाबंधन नहीं मना सकी तो ख़ाया ज़हर, पति को व्हाट्सएप मैसेज कर कहा- आ जाओ आखिरी बार देख लो मुझे

1432

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में विवाहित महिला द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

मामला जिले के बमीठा थाना क्षेत्र का है जहां गंज निवासी 30 वर्षीय सोनम मिश्रा (पत्नी आशीष मिश्रा) ने घर में रखी हेयर डाई पीकर जान देने का प्रयास किया। जहर पीकर उसने अपने पति को भी मैसेज कर बुलाया कि मुझे देख लो।

●पति बोला..

महिला के पति आशीष की मानें तो वह प्राईवेट स्कूल में टीचर है और 6500 रु मे अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इस बार उसकी सेलरी नहीं मिल सकी जिससे कि उसने पत्नी से कहा कि अपन लोग तीजा अच्छे से मना लेंगे पर पत्नी रक्षाबंधन न मना पाने का दुःख बर्दाश्त न कर सकी और उसने घर में रखा हेयर डाई (जहरीला पदार्थ) खा लिया।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, आशीष मिश्रा (पति)-

 

●सोनम बोली..

मामले में जब सोनम से बात की तो उसने बताया कि रक्षा बंधन बहन भाई का सबसे बड़ा त्योहार है और मुझे मायके जाना था पर पति की सैलरी नहीं मिल सकी जिससे कि राखी व कपड़े नहीं खरीद सके। मेरे पति प्राईवेट स्कूल में टीचर हैं उन्हें 6-7 हजार सैलरी मिलती है। इस महंगाई के दौर में बमुश्किल से घर चल पा रहा है।

पति से कहा तो उनकी सैलरी नहीं मिल पाने और घर में पैसे न होने के चलते अपने दो बच्चों को राखी, कपड़े, मिठाई की खरीददारी नहीं हो सकी तो मुझे बहुत दुख हुआ और टेंशन में आकर घर में रखी डाई पी ली और पति को कॉल किया, वह स्कूल में थे उन्होंने फोन नहीं उठाया तो व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो वह आये और आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट कर दिया है अब हालात में सुधार है।

अब रक्षाबंधन के दिन जिला अस्पताल में एडमिट हूँ भाइयों को राखी और त्योहार नहीं माना पा रही बहुत दुःख है।

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, सोनम मिश्रा (जहर खाने वाली महिला)-