युवा नशे से दूर रहेंगे तो समाज और राष्ट्र सुरक्षित रहेगा – पुलिस अधीक्षक श्री आनंद

PG कॉलेज ग्राउंड में नशे से दूरी की शपथ के साथ सामुहिक दौड़ लगाई

351

युवा नशे से दूर रहेंगे तो समाज और राष्ट्र सुरक्षित रहेगा – पुलिस अधीक्षक श्री आनंद

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । युवा ही देश समाज और परिवार का भविष्य है आपसे हम सबको बहुत अपेक्षाऐं हैं , मंदसौर नीमच रतलाम ऐसे जिले हैं जहां विशेष उपज अफ़ीम के पट्टे पर खेती होती है इसके कारण कई युवा अफ़ीम हेरोइन ड्रग्स एम डी जैसे नशे की गिरफ्त में आकर जीवन खोखला कर लेते हैं इससे बचना होगा यह कहा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने । आप मंदसौर के राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेल मैदान में प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों एवं स्टूडेंट्स व खिलाड़ियों को बरसते पानी में संबोधित कर रहे थे ।

IMG 20250729 WA0188

प्रदेश भर में डीजीपी मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाणा के निर्देश पर चलाये जारहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत मंदसौर पुलिस द्वारा हुई गतिविधि में शामिल पुलिस अधीक्षक ने युवा छात्र – छात्राओं से संवाद किया और नशे के गंभीर परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए प्रण लेने का अनुरोध किया ।

IMG 20250729 WA0186

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा पीजी कॉलेज ग्राउंड में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया एवं नशे से दूर रहने हेतु सामुहिक शपथ दिलवाई । इस मौके पर दौड़ स्पर्धा का आयोजन हुआ । विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह मोमेंटो भेंट कर पुरस्कृत किया ।

IMG 20250729 WA0187

नशे के गंभीर परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जिलों में विशेष अभियान *नशे से दूरी है जरूरी* चलाया जा रहा है। चलाए जा रहे विशेष अभियान *नशे से दूरी है जरूरी* अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंदसौर जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत लगातार विभिन्न आयोजन किए जा रहे है।

मंगलवार शाम सम्पन्न कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद समेत, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवडा, एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा सूबेदार सत्येंद्र सिंह राजपूत , प्रतियोगिता की तैयारी करवाने वाले प्रशिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।