राज्य और जिले दोनो से हुए तबादले तो जिले का आदेश शून्य होगा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

809
Rahul

भोपाल: स्कूल शिक्षा विभाग में अब राज्य स्तर और जिले स्तर से किसी शिक्षक या कर्मचारी के दो-दो तबादले आदेश जारी हुए तो राज्य स्तर से जारी तबादला आदेश प्रभावशील होगा और जिला स्तर पर जारी स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से शून्य माना जाएगा।
दरअसल भोपाल,इंदौर सहित अन्य कई जिलों में शिक्षकों के तबादले आदेश जारी किए जाने में काफी गड़बड़ियां सामने आई है। इन आदेशों में राज्य स्तर से एक शिक्षक का तबादला किसी अन्य जगह किया गया तो जिला स्तर पर उसी शिक्षक का तबादला किसी अन्य जगह कर दिया गया। कई जिलों में तो जिला शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों के तबादले दूसरे जिलों तक में कर दिए जिसका उन्हें अधिकार ही नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तबादलों में छूट की अधि में राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर अंतर जिला और जिला स्तर पर शिक्षकों और कर्मचारियों के तबादले आदेशों में एक ही शिक्षक के एक से अधिक स्थानों पर तबादले किए जाने से भ्रम की स्थिति निर्मित हुई है। भोपाल में ही शिक्षक कैलाश प्रसाद का नरसिंहपुर और कटनी तबादला कर दियागया। दमोह में हाईस्कूल प्राचार्य अर्चना जैन का हायर सेकेण्डरी स्कूल में तबादला कर दिया गया । जबलपुर के डीईओ ने शिक्षक अब्दुल सलीम का तबादला सतना कर दिया एक शिक्षक का तबादला जबलपुर कर दिया गया। भोपाल के सीएम राइज स्कूल सरदार पटेल स्कूल करोंद में दो शिक्षकों का तबादला कर दिया गया। यही हाल इंदौर के स्कूलो में भी हुआ है। अब इन तबादलों को लेकर शिक्षक भी परेशान है और जिले के अफसर भी परेशान है। इसलिए अब शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी भी स्थिति में राज्य स्तर से जारी तबादला आदेश प्रभावी रहेगा और जिला स्तर का उसी शिक्षक का तबादला शून्य माना जाएगा। इस निर्देश का पालन करने के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया है।