IFS Main Exam: भोपाल में 89 परीक्षार्थी होंगे शामिल, कमिश्नर संजीव सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया

154

IFS Main Exam: भोपाल में 89 परीक्षार्थी होंगे शामिल, कमिश्नर संजीव सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया

भोपाल: UPSC द्वारा आयोजित IFS Main Exam में भोपाल में 89 परीक्षार्थी शामिल होंगे। भोपाल संभाग के कमिश्नर संजीव सिंह ने आज इस संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने आज यूपीएससी के अंतर्गत इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के मेंस एग्जाम परीक्षा के लिए भोपाल के जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन क्षेत्र, भोपाल में बनाए गए परीक्षा सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व किरण गुप्ता भी उपस्थित रहीं।

संभागायुक्त श्री सिंह ने जिला कोषालय में बनाए गए परीक्षा के स्ट्रांग रूम में हाई रेजोल्यूशन, सीसीटीवी कैमरा एवं जिला कोषालय के परिसर में हाई रेजोल्यूशन कैमरों को स्टोर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यूपीएससी के अंतर्गत इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के मेंस एग्जाम गोपनीय सामग्री को अपने समक्ष सेंटर तक भेजने की प्रक्रिया भी देखी। इसके बाद श्री सिंह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा सेंटर पहुँचे और यूपीएससी परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

भोपाल के शासकीय बाल उ.मा.वि. परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान प्राचार्य श्री सुरेश खांड़ेकर ने परीक्षा की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। परीक्षा के लिए विशेष ऑर्ब्जवर श्री असीम दत्ता एवं स्थानीय निरीक्षण अधिकारी डॉ. अमर नायक को नियुक्त किया गया है। स्ट्राँग रूम से गोपनीय सामग्री को सेंटर तक पहुँचाने के लिए तहसीलदार के साथ आरक्षक की विशेष डयूटी लगाई गई है। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मैटल डिटेक्टर के साथ 03 पुरूष एवं 02 महिला आरक्षकों की डयूटी लगाई गई है। एग्जाम सेंटर पर यूपीएससी के सभी मापदण्डों का पालन किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था एवं परीक्षा केन्र्् पर अन्य व्यवस्थाओं के औचक निरीक्षण में सेंटर की व्यवस्थाएं समुचित पाई गईं।

उपायुक्त श्रीमती गुप्ता ने बताया कि भोपाल जिले में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के मेंस एग्जाम में कुल 89 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए जिले में एक परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन क्षेत्र बनाया गया है। इसके लिए आयोग द्वारा श्री शशिकांत कुशवाह एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स को विशेष ऑर्ब्जवर नियुक्त किया गया है।