
IFS Officers Transfer: देर रात 5 IFS अधिकारियों के तबादले
भोपाल: IFS Officers Transfer: राज्य शासन ने कल देर रात 5 IFS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। विजय अंबाडे के नए वन बल प्रमुख बनने के बाद खाली हुए वन विकास निगम के प्रबंध संचालक का जिम्मा एच यू खान को दिया गया है। खान 1989 बैच के वरिष्ठ IFS अधिकारी हैं।
IFS Officers Transfer: 1992 बैच की अधिकारी डॉ समिता राजौरा को लघु वनोपज संघ का नया MD बनाया गया है। उनकी सेवाएं प्रति नियुक्ति पर सौंपी गई है।
IFS Officers Transfer: भारतीय वन सेवा में 1990 बैच के अधिकारी विभाश कुमार ठाकुर से लघु वनोपज संघ के MD की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें संरक्षण शाखा का प्रभार सौंपा गया है।
IFS Officers Transfer:
1992 बैच के IFS पुरुषोत्तम धीमान को ग्रीन इंडिया मिशन के साथ विकास शाखा में भी पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही उन्हें अनुसंधान, विस्तार एवं लोक वानिकी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
IFS Officers Transfer:
1993 बैच के IFS मनोज अग्रवाल से संरक्षण शाखा और वर्किंग प्लान वापस लेकर उन्हें कैंपा और लैंड रिकॉर्ड शाखा की जिम्मेदारी दी गई है।






