
DGP कैलाश मकवाणा से IFS प्रशिक्षु अधिकारियों की मुलाकात: प्रशासन और पुलिसिंग पर सार्थक संवाद
BHOPAL: मध्य प्रदेश पुलिस के महानिदेशक कैलाश मकवाणा से प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षणरत भारतीय विदेश सेवा के पांच अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय भोपाल में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर डीजीपी ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस की संगठनात्मक संरचना, कार्यप्रणाली और प्रमुख उत्तरदायित्वों की विस्तृत जानकारी दी।
● मध्य प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर संवाद
भेंट के दौरान डीजीपी कैलाश मकवाणा ने पुलिस विभाग की भूमिका, प्रशासनिक समन्वय और जमीनी स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस किस प्रकार जिलों से लेकर मुख्यालय स्तर तक समन्वित रूप से कार्य करती है और बदलती परिस्थितियों में अपनी रणनीति को समय के अनुरूप ढालती है।

● सेवा अनुभवों से नैतिक मूल्यों का संदेश
डीजीपी ने अपने लंबे सेवा अनुभवों के आधार पर प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ प्रशासनिक जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पक्ष साझा किए। उन्होंने ईमानदारी, निष्पक्षता और नैतिक मूल्यों को प्रशासनिक सेवा की बुनियाद बताया। साथ ही जनसेवा के भाव, नेतृत्व की जिम्मेदारियों और अधीनस्थ स्टाफ के प्रति संवेदनशील व्यवहार के महत्व को रेखांकित किया।

● आंतरिक सुरक्षा और तकनीक आधारित पुलिसिंग पर चर्चा
मुलाकात के दौरान जिलों में अपनी पूर्व पदस्थापनाओं के अनुभवों का उल्लेख करते हुए डीजीपी ने त्वरित निर्णय, प्रभावी कार्रवाई और तकनीक आधारित पुलिसिंग की आवश्यकता पर जोर दिया। साइबर अपराध, मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान, आंतरिक सुरक्षा और जन विश्वास को मजबूत करने जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि आधुनिक पुलिसिंग में तकनीक की भूमिका लगातार बढ़ रही है और इससे अपराध नियंत्रण में प्रभावशीलता आती है।
● युवा अधिकारियों को शुभकामनाएं
डीजीपी कैलाश मकवाणा ने सभी युवा प्रशिक्षु भारतीय विदेश सेवा अधिकारियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये अधिकारी अपने आचरण, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व क्षमता के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे तथा प्रदेश और देश को गौरवान्वित करेंगे।





