IFS Transfer: 2 DFO के तबादले, हटाए गए सीहोर के DFO 

577
DS-US Transfer

IFS Transfer: 2 DFO के तबादले, हटाए गए सीहोर के DFO 

 

भोपाल: IFS Transfer: राज्य शासन ने भारतीय वन सेवा (DFO) के दो अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

सीहोर के DFO मदन सिंह डाबर को हटा दिया गया है। उन्हें अब उप वन संरक्षक, कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख कार्यालय में पदस्थ किया गया है। डाबर 2016 बैच के IFS अधिकारी हैं।

Screenshot 20250629 144647 016

उनके स्थान पर 2018 बैच की IFS अधिकारी उप वन संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल श्रीमती अर्चना पटेल को सीहोर का नया DFO नियुक्त किया गया है। पटेल राज्य लघु वनोपज संघ में प्रतिनियुक्ति पर थी। अब उनकी सेवाएं प्रति नियुक्ति से वापस ले ली गई है।