राज्य वन सेवा के 9 अफसरों को अवार्ड होगा IFS

931

राज्य वन सेवा के 9 अफसरों को अवार्ड होगा IFS

 भोपाल: मध्यप्रदेश में राज्य वन सेवा के 9 अधिकारियों को IFS अवार्ड होगा।

दिल्ली में कल UPSC में हुई वन विभाग की डीपीसी में इन अधिकारियों के नामों पर मुहर लगाई गई है।

जिन अफसरों को आईएफएस अवार्ड होगा उनमें इंदू सिंह गडरिया, सीमा द्विवेदी, लोकप्रिय भारती, हेमलता शाह, संजय रायखैरे, अमित पाटोदी, अमित कुमार सिंह, अर्चना पटेल और ऋषि मिश्रा के नाम शामिल है। ये अधिकारी राज्य वन सेवा के 2009 से 2011 बैच के हैं और वर्तमान में उप वन संरक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार UPSC में आयोजित बैठक में यूपीएससी मेंबर के अलावा प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वन जेएन कंसोटिया और वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता भी शामिल हुए।