IG साथ वारदात: लुटेरों को पकड़ने पुलिस का झुग्गी बस्तियों पर फोकस, 5 लोगों से की पूछताछ

289

IG साथ वारदात: लुटेरों को पकड़ने पुलिस का झुग्गी बस्तियों पर फोकस, 5 लोगों से की पूछताछ

भोपाल: भोपाल के चार इमली इलाके में आईजी इंटेलिजेंस डॉ.आशीष से मंगलवार देर रात मोबाइल लूट मामले में पुलिस का फोकस आसपास की झुग्गी बस्तियों पर है, जहा पुराने बदमाश रहते हैं। इसके अलावा कल पुलिस की टीम ने औबेदुल्लागंज में बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी थी, लेकिन वहां से पुलिस खाली हाथ लौटी।

करीब करीब दर्जनभर टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। जिसमें एएसपी रैंक के अफसर शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस डॉ. आशीष मंगलवार की देर रात 11 बजे अपनी पत्नी के साथ नाइट वॉक कर रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए। एक स्थान से पुलिस को आरोपियों के फुटेज मिले। जिसके बाद पुलिस ने हुलिया के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि बाद उन्हें तस्दीक कर छोड़ दिया।

पुलिस का फोकस अब कमला नगर, टीटी नगर, चूनाभट्टी, कोलार, पिपलानी, बागसेवनिया और मिसरोद में बनी झग्गी बस्तियों के बदमाशों पर फोकस है। क्योंकि हुलिए को देखकर पुलिस का अनुमान है कि स्थनीय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।

एआई की मदद ले रही पुलिस
पुलिस को एक जहां के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहे हैं। उनके फोटो और वीडियो को क्लीयर करने के लिए पुलिस एआई की मदद ले रही है। जिससे आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके। इसको लेकर सायबर सेल की टीम भी लगी हुई है।