IIFA में लड़की ने कर दिया सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज

606

IIFA में लड़की ने कर दिया सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज

अबू ढ़ाबी में आईफा का खुमार शुरु हो चुका है और इवेंट से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं। सुपरस्टार सलमान खान भी वहां पहुंच चुके हैं और सोशल मीडिया पर कई झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।

वहीं, बीते दिन आईफा प्रेस कॉफ्रेस के दौरान एक मजेदार घटना घटी, जब एक लड़की ने अचानक ही सलमान खान को सबके सामने शादी के लिए प्रपोज कर दिया। फैन का यह दीवानगी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। खैर, प्रपोजल पर सुपरस्टार ने मजेदार रिएक्शन भी दिया है।

सलमान को शादी का प्रपोजल देने वाली इस महिला का नाम ऐलेना खलीफ है और वो हॉलीवुड में बतौर होस्ट काम करती हैं। वो IIFA अवार्ड्स कवर करने के लिए पहुंची थीं।

Tiger 3 के सेट पर चोट लगने के बाद सलमान खान ने शेयर की एक और तस्वीर खुशी से झूम उठे फैंस - After getting hurt on the sets of Tiger 3

शाहरुख खान की बात कर रही हो!

ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से रूबरू हो रहे सलमान खान को महिला कहती है, “मैं हॉलीवुड से सिर्फ आप से मिलने आई हूं, सिर्फ आपसे ये सवाल पूछने आई हूं। आपको पहली बार देखते ही आपसे प्यार हो गया था।” इस पर सलमान ने बीच में टोकते हुए मजेदार अंदाज में पूछा, “आप शाहरुख खान के बारे में बात कर रही हैं ना?”

शादी के प्रपोजल पर सलमान का जवाब

आईफा 2023 (IIFA 2023) में सलमान खान मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तब महिला जर्नलिस्ट ने उनसे अपने दिल की बात की। महिला ने कहा- “मैं हॉलीवुड से आई हूं, सिर्फ आपसे एक सवाल पूछने के लिए. जब से मैंने आपको देखा है, मैं आपसे प्यार करने लगी हूं।”

भाईजान की ये बात सुन महिला कहती है- “नहीं, मैं सलमान खान की बात कर रही हूं। क्या आप मुझसे शादी करेंगे?” इसके जवाब में ‘टाइगर’ एक्टर ने कहा-

इसके जवाब में कहती हैं, “नहीं, मैं सलमान खान के बारे में बात कर रही हूं। सलमान खान क्या आप मुझसे शादी करेंगे।” सलमान खान इस सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए कहते हैं, “शादी करने के मेरे दिन निकल गए।” वो आगे पूछती हैं कि ऐसा क्यों कह रहे हैं। सलमान जवाब में कहते हैं, “तुम्हे मुझसे 20 साल पहले मिलना चाहिए था।”

इन वीडियोज से आज भी लोगों के बीच सलमान खान के लिए दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है। सलमान और महिला पत्रकार के बीच की ये बातचीत वायरल हो चुकी है।