IIT Indore’s Ranking Fell : इंदौर IIT की रैंकिंग 50 से गिरकर 87 पर आई 

पिछले चार साल में हर साल IIT इंदौर रैंक में गिरा, पर प्रबंधन को मंजूर नहीं 

864

Indore : ब्रिटिश मैग्जीन टाइम्स हायर एजुकेशन (Times Higher Education) ने देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी करने के साथ ही एशिया यूनिवर्सिटी 2022 रैंकिंग (Asia University 2022 Ranking) जारी की है। इसमें IIT इंदौर को 87वीं रैंकिंग मिली। 2019 में IIT इंदौर को 50वीं रैंकिंग मिली थी। प्रदेश के इस सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज (IIT Indore) की रैंकिंग का लगातार गिरना चिंताजनक है।
एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में एशिया के 31 देशों और प्रदेश के 616 यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है। इस रैंकिंग सूची में भारत से पहले नंबर पर IIT बंगलौर है, जिसे 42 वीं रैंक प्राप्त हुई है। यह टॉप 50 में शामिल होने वाला भारत का एक मात्र यूनिवर्सिटी व कॉलेज है।
4 साल से IIT इंदौर की रैंकिंग घट रही है। IIT इंदौर को इस साल 87वीं रैंक मिली, जबकि पिछले साल यानी 2021 में IIT इंदौर को 78 रैंक मिली थी। 2020 में IIT इंदौर को 55 वीं रैंक प्राप्त हुई थी। जबकि, चार साल पहले 2019 में IIT इंदौर को ज्यादा बेहतर 50 वीं रैंक प्राप्त हुई थी।
IIT इंदौर की गिरती हुई रैंक का कारण प्रबंधन के मुताबिक, एशिया में नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज का खुलना है। इस कारण सभी की रैंकिंग बदलती रहती है। हमारी रैंकिंग जरूर कम हुई है, लेकिन ओवर ऑल स्कोरिंग (Over all scoring) पिछले साल के मुकाबले बेहतर रही।

ये होते हैं रैंकिंग के मापदंड
इंदौर IIT को सबसे ज्यादा स्कोर साइटेशन में मिला है। इंदौर को साइटेशन में 66.7, इंडस्ट्री इनकम में 38.1, इंटरनेशनल आउटलुक में 22.4, रिसर्च में 29.9 और टीचिंग में 45.0 स्कोर मिले हैं। ओवर ऑल देखें तो IIT इंदौर को 44.7 स्कोर मिले। जबकि, IIT इंदौर को 2021 में 44.9 और 2020 में 46.1 ओवर ऑल स्कोर प्राप्त हुए थे।

टॉप 200 में ये यूनिवर्सिटी व कॉलेज शामिल
टॉप 200 में जगह बनाने वाली यूनिवर्सिटी में जेएनयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, आईआईटी गांधीनगर, अलगप्पा यूनिवर्सिटी, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, डीटीयू, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया और इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन भी शामिल हैं।