Illegal Arms Factory Caught : बाकानेर में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

251

Illegal Arms Factory Caught : बाकानेर में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : एसपी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत पुलिस द्वारा अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनसे 15 अवैध 12 बोर के देशी कट्टे, 6 अधबनी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 2 जिंदा कारतूस सहित अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश करने में सफलता मिली। एसपी ने सिकलीगर समाज के युवाओं से अवैध धंधे त्याग कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की।

उन्होंने बताया कि मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल आईपीएस के निर्देशन में मनावर पुलिस टीम द्वारा चौकी बाकानेर के गुरुद्वारे के पीछे नाले के पास बने पुराने खंडहर से कुख्यात अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर राहुल पंजाबी (सिकलीगर) सहित 2 अन्य आरोपियों को अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री सहित गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Image 2024 12 20 at 20.13.58

पुलिस टीम द्वारा 3 आरोपियों के कब्जे से 15 नग अवैध 12 बोर के देशी कट्टे, 6 नग अधबनी पिस्टल, 2 कारतूस, 2 मैगजीन के साथ हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं। जिनकी कुल कीमत 1 लाख 62 हजार रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में आरोपी राहुल सिकलीगर पर मनावर थाने में अवैध फायर आर्म्स अपराध के तीन प्रकरण दर्ज है।

कुख्यात आदतन आरोपी राहुल पंजाबी द्वारा अपने साथियों के साथ अवैध फायर आर्म्स निर्माण कार्य करने पर प्रकरण में (संगठित गिरोह) की गंभीर धारा भी लगाई गई हैं। एसपी मनोज कुमार सिंह ने सिकलीगर समाज के अवैध धंधे में लिप्त युवाओं से अपील की है कि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़े। पुलिस उन्हें हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है।