Illegal Arms Smuggler Arrested : इंदौर STF की बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार! 

8 हस्तनिर्मित 32 बोर पिस्टल और 21 जिंदा कारतूस जब्त किए गए!

328

Illegal Arms Smuggler Arrested : इंदौर STF की बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार! 

Indore : एसटीएफ ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी के एक बड़े मामले में सफलता हासिल की है। आरोपी संग्राम सिंह (44 साल) ग्राम लक्ष्मीपुर जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 8 हस्तनिर्मित पिस्टल (32 बोर) और 21 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।

इस गिरफ्तारी के पीछे की कहानी यह है कि संग्राम सिंह को पहले भी 2023 में एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा अवैध हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में, अतिरक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ पंकज कुमार श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर नवीन कुमार चौधरी ने इंदौर संभाग में अवैध हथियार व्यापार के खिलाफ करवाई करने के निर्देश दिए थे।

इस संदर्भ में निरीक्षक ममता कामले के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को सूचना मिली कि संग्राम सिंह धार जिले के मनावर से हथियार खरीदकर उत्तर प्रदेश और बिहार में बेचने के लिए जाने वाला है। इसके बाद, एसटीएफ ने तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपी को राऊ चौराहे के पास पकड़ लिया।

जांच के दौरान संग्राम सिंह ने बताया कि वह अन्य आरोपियों के साथ मिलकर संगठित रूप से अवैध हथियारों की तस्करी करता है। उसके खिलाफ थाना एसटीएफ में अपराध क्रमांक 35-24 धारा 111 और 25(1-क) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामले दर्ज किए। एसटीएफ अब उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य स्थानों पर लिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है। गिरफ्तारी में निरीक्षक ममता कामले, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र चौहान, और अन्य अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।