Illegal Arms Supply Nabbed : अवैध पिस्टल, 2 कारतूस की डिलीवरी करने वाला आरोपी पकड़ाया!
Ratlam : जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश मेहरा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगर की भीमाखेडी फाटक हाइवे पर एक युवक अवैध पिस्टल व राउंड लेकर चाय की घुमटी की बगल मे बैठा हैं जो किसी को डिलेवर करने आया हैं।
सूचना पर पुलिस टीम सैनी पान वाले की दुकान के पास रोड़ के किनारे लगी घुमटी के पिछे बालु रेती के ढेर के पास जाकर देखा तो 1 व्यक्ति बैठा हुआ था। पुलिस द्वारा जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुनिल (19) पिता कमलेश खराड़ी जाति भील निवासी अंबीराबा थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ (राजस्थान) का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसकी जिंस की पेंट की दाहिनी जेब में 1 देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतुस मिलें जिसे जप्त कर गिरफ्तार करते हुए आरोपी के विरुद्ध औद्योगिक क्षेत्र थाना पर अपराध क्रमांक 716/01 12 2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी राकेश मेहरा, सउनि जसराज चंदेल, विष्णु चंन्द्रावत, दीपराज सिंह विनोद, दिनेश, रविन्द्र सिंह, महिला आरक्षक कौशल्या, शक्तिपाल सिंह, योगेश, चेतन की भूमिका रहीं।