Illegal Cannabis Business : 2.47 करोड़ का ठेका, 9 लाख की भांग खरीदी, बाकी भांग कहां से आई!
Indore : शहर में अवैध भांग का कामकाज चरम पर है। यहां छोटी से लेकर बड़ी दुकानों पर बड़ी मात्रा में अवैध भांग की खुलेआम बिक्री हो रही है। लेकिन, यह भांग आबकारी विभाग की न होकर अवैध है, जिसकी बिक्री की जा रही है। क्योंकि, ठेकेदार ने जितने का ठेका लिया, उसकी 4% भांग ही खरीदी गई, फिर 96% भांग कहां से आई?
आबकारी विभाग की भांग का ठेका जितने में लिया, सालभर में नाममात्र की भांग ही खरीदी गई! इसका आशय यह कि आबकारी विभाग को सीधे चूना लगाया गया। लेकिन, विभाग को इसकी चिंता नहीं। आबकारी विभाग के भांग प्रभारी से जब पूछा गया तो उनका जवाब था कि देखकर बताऊंगा! इससे समझा जा सकता है कि ठेकेदार और विभाग मिलकर किस तरह शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं।
जितने का ठेका लिया, उसकी 4% भांग खरीदी
इंदौर जिले में भांग का ठेका वर्ष 2023-24 में 2.47 करोड़ रुपए का हुआ था। लेकिन, ठेकेदार जितेंद्र राठौड़ ने सिर्फ 8,92500 लाख की भांग की आबकारी विभाग से खरीदी। जबकि, इंदौर की दुकानों से भांग बिक्री हर वर्ष बढ़ रही है। ऐसे में यदि आबकारी विभाग से भांग नहीं खरीदी जा रही, तो फिर शहर में भांग आ कहां से आ रही है!
आबकारी में इसकी निगरानी के लिए भी जिम्मेदारों की नियुक्ति की गई, लेकिन इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा। आबकारी विभाग से भांग नहीं खरीदने पर सीधा शासन को भी चूना लग रहा है। मुनक्का फैक्ट्री संचालकों ने 20,89500 रुपए की भांग खरीदी। वहीं ठेकेदार ने सिर्फ 8,92500 रुपए की ही भांग खरीदी।
देशभर की मुनक्का फैक्ट्रियों को अवैध भांग सप्लाय
जिले में ठेकेदार अवैध भांग उत्तर प्रदेश, बहराइच, उत्तराखंड से सस्ते दामों में बुलाकर यहां बेच रहा है। पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह ने अवैध भांग कारोबारी मंजूर उर्फ मुजाहिद खान को अवैध भांग के मामले में रासुका लगाकर जेल भेजने की कार्रवाई की थी। उसके बाद मंजूर के अवैध भांग कारोबार को नेस्तनाबूद कर भांग का ठेका निरस्त कर दिया था। लेकिन, ठेका निरस्त होने के बाद भी मंजूर ने अपने मैनेजर राजेश जायसवाल के दामाद जितेंद्र राठौड़ को भांग का ठेका दिला दिया।
अब मुजाहिद ठेकेदार जितेंद्र राठौड़ की आड़ में अवैध भांग का कारोबार चला रहा है। बताया जा रहा है कि मंजूर की अवैध भांग अब मल्हारगंज इलाके में भी सप्लाय होने लगी है। वर्ष 2023-24 में मुनक्का भांग फैक्ट्री वालों ने आबकारी विभाग से 6965 किलो भांग खरीदी और मई माह में भांग की बिक्री नहीं हुई। न ठेकेदार ने भांग खरीदी और न मुनक्का फैक्ट्री वालों ने भांग की खरीद की।
आबकारी विभाग के भांग प्रभारी भगवानदास अहिरवार ने इस मामले पर बताया कि अभी तक तो मेरी जानकारी में नहीं है कि अवैध भांग मुनक्का फैक्ट्री वाले ले रहें हैं, मैं जानकारी देखकर बताऊंगा।