Illegal Colonies : प्रशासन की सख्ती बढ़ी तो कॉलोनाइजर ग्रामीण इलाकों में अवैध कॉलोनी काट रहे!
Indore : अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कलेक्टर आशीष सिंह लगातार सख्ती कर रहे हैं। इसका असर शहरी इलाके में तो हुआ, पर ये कॉलोनाइजर अब ग्रामीण इलाकों की जमीन पर कलाकारी दिखा रहे हैं। अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों ने अब शहरी सीमा से बाहर समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्र का रुख कर लिया है। सांवेर रोड, खंडवा रोड,राऊ रंगवासा, बिजलपुर बायपास और देवास रोड के साथ ही इंदौर के समीप देपालपुर तहसील में भी अवैध कॉलोनियों के काटने का काम जारी है।
बताते हैं कि देपालपुर-बेटमा तहसील में दर्जनभर से भी ज्यादा अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। कुछ अवैध कॉलोनी ऐसी हैं, जो काफी कम जमीन पर कट रही हैं। जानकारी अनुसार देपालपुर तहसील के पटवारी हल्का नंबर 37/80 के काली बिल्लौद में सर्वे नंबर 59/1/2/2 पर रकबा 0.759 हेक्टेयर क्षेत्र में अर्जुन बारोड पिता शंकर निवासी जिला धार की जमीन पर, काली बिल्लोद में ही सर्वे नंबर 49/1, 49/1/2, 49/4 पर कॉलोनी काटी जा रही है जो अवैध है।
वहीं मेठवाड़ा में सर्वे नंबर 579/1, उषा पुर में सर्वे नंबर 51/1/5/2, रणमल बिल्लोद में सर्वे नंबर 88/1/2 पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। देपालपुर के काली बिल्लोद के ही सर्वे नंबर 60/1/2, 61/1, सर्वे नंबर 197/1/1/1/2, सर्वे नंबर 40/6/2, सर्वे नंबर 35/6/2, सर्वे नंबर 91/1, सर्वे नंबर 39/1 रकबा 0.429 हेक्टेयर क्षेत्र पर अवैध कॉलोनी का निर्माण जारी है।
कई लोगों ने जमीन बेच दी
बताते हैं कि कई लोगों ने अच्छी कीमत मिलने पर अपनी जमीन कॉलोनाइजरों को भेज दी, जो अब वहां अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं। इनमें देपालपुर के ही पटवारी हल्का नंबर काली बिल्लोद के सर्वे नंबर 174/5/2/1 रकबा 0.1818 हेक्टर, सर्वे नंबर 36/2/1, सर्वे नंबर 201/2/2 रकबा 0.379 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 171/2/2/3/2 रकबा 0.127 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 80/3/2 रकबा 0.253 हेक्टेयर पर अवैध कॉलोनी कट रही है।