

Illegal Colony Office Sealed : प्रशासन ने धन्नड़ में अवैध कॉलोनी का दफ्तर सील किया, निर्माणाधीन 70 मकान मिले!
Indore : जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनी विकास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत धन्नड़ गांव में विकसित हो रही कॉलोनी ‘प्रतीक विहार’ का दफ्तर सील कर दिया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सोमवार को अपर कलेक्टर गौरव बेनल के नेतृत्व में ग्राम धन्नड़ में यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। खसरा नम्बर 1061 और 1058/5 पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने जांच कर ये कार्रवाई की। इस कॉलोनी को रमीज खान बना रहा था।
एसडीएम राऊ गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि ग्राम धन्नड़ के खसरा नंबर 1061, 1058/5 पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर जांच की गई। खसरा नंबर 1061 अरुण पिता परमानंद सिसोदिया तथा खसरा नंबर 1058/5 ईश्वर पिता बद्रीलाल के नाम से है। रिकाॅर्ड में कृषि भूमि के रूप में दर्ज है। एसडीएम ने बताया कि खसरा नंबर 1061 पर पक्की सड़क और 70 निर्माणाधीन मकान सहित अन्य विकास संरचना पाई गई।
खसरा नंबर 1058/5 रिक्त पाया गया। मौके से ही अरुण सिसोदिया को फोन कर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। असमर्थता बताने पर उसे सभी दस्तावेजों के साथ एक अप्रैल को एसडीएम के समक्ष उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया। खसरा नंबर 1061 में विकसित की जा रही कॉलोनी के प्लाट/रो हाउस के विक्रय के लिए लोहे से निर्मित कैप्सूल नुमा दो ताला बंद आफिस पाए गए। मौके पर कोई भी नहीं पाया गया। इन कार्यालयों को सील कर दिया गया।