Illegal Computer Academy Sealed: फर्जी कंप्यूटर अकैडमी APLL सील,प्रशासन की कार्यवाही

386
Illegal Computer Academy Sealed: फर्जी कंप्यूटर अकैडमी APLL सील,प्रशासन की कार्यवाही

छतरपुर: जिले के चंदला में फर्जी तरीके से संचालित आस्था कंप्यूटर अकैडमी APLL को सील करने का मामला सामने आया है जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने उस पर कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के चंदला का है जहां के पुराने थाने के पीछे संचालित आस्था कंप्यूटर अकैडमी पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश सिंह परमार ने नायब तहसीलदार रणमत सिंह के साथ कार्रवाई करते हुए इस एकेडमी को सील कर दिया है।

बता दें कि अकैडमी में अध्ययनरत छात्र और छात्राओं के द्वारा इस एकेडमी की लगातार शिकायतें की जा रही थी जिस को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी एक निजी भवन में संचालित एकेडमी में पहुंचे और संस्था को संचालित कर रहीं आस्था पटेल संबंधित दस्तावेज मांगे, साथ ही उन्होंने संचालित हो रही अकैडमी का अवलोकन किया.

अवलोकन के दौरान ना तो अकैडमी में सीसीटीवी कैमरा मिले ना ही अग्निशमन यंत्र साथ ही अन्य आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम ना मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से इसे सील कर दिया।