पुलिस थाना दलौदा द्वारा अवैध मादक पदार्थ जप्त कर 2 शिक्षकों को गिरफ्तार किया ।

675

पुलिस थाना दलौदा द्वारा अवैध मादक पदार्थ जप्त कर 2 शिक्षकों को गिरफ्तार किया ।

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन के विरुद्ध चलाये जारहे अभियान में ग्रामीण पुलिस थाना दलौदा को सफलता मिली है और अवैध मादक द्रव्य तस्करी में दो शिक्षकों को पकड़ा है ।

एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज़ कर पूछताछ की जारही है । गिरफ्तार दोनों शिक्षक सगे भाई हैं जो जिले के सीतामऊ तहसील के ग्राम खेजड़िया में पदस्थ हैं ।

जब्त अवैध मादक पदार्थ स्मेक का मूल्य 6 लाख रुपये आंका गया है । श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा मारुति अल्टो कार से 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ( स्मेक ) जप्त कर दो शिक्षक तस्करो को गिरफ्तारी किया गया।

• घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि 28.12.22 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि संतोष मुनिया को मुखबिर से सुचना मिली कि खेजडिया थाना सीतामऊ का अय्युब खान पठान ओर याकुब खान पठान एक सफेद रंग की अल्टो 800 कार नम्बर MP69C0144 , जिसके आगे के कांच पर अवैध मादक पदार्थ स्मैक छिपाकर प्रतापगढ तरफ से नंदावता , अमलावद के रास्ते निरधारी फंटा होते हुये खेजडिया तरफ जाने वाले है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम गठीत कर निरधारी फंटा ग्राम फतेहगढ पर नाकाबंदी की गई तो सूचना मुताबिक निरधारी तरफ से एक सफेद रंग की अल्टो कार आती दिखी जिसको सामने से देखते कार क्रमांक MP69C0144 व आगे कांच पर अंग्रेजी मे फिरदौस लिखा हुआ दिखाई देने पर हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोका तथा कार के अंदर कार चालक व एक अन्य व्यक्ति बैठा दिखा दोनो को कार से नीचे उतारकर नाम पता पुछते कार चालक ने अपना नाम अय्युब पिता शाहबाज खा पठान उम्र 50 साल निवासी खेजडिया थाना सीतामऊ जिला मंदसौर व कार चालक के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम याकुब पिता शाहबाज खां पठान उम्र 55 साल निवासी खेजडिया थाना सीतामऊ जिला मंदसौर का होना बताया। बाद दोनो व्यक्ति व कार क्रमांक MP69C0144 की तलाशी लेते अल्टो 800 कार क्रमांक MP69C0144 मे ड्रायवर सीट के उपर कार की ग्रे कलर की फोम के फ्लौर व छत क बीच मे एक पारदर्शी पोलीथीन की थैली मिली जिसका मुंह धागे से बंधा होकर थैली मे हल्के भुरे रंग पाउडर जैसा पदार्थ भरा हुआ पाया, पारदर्शी पोलीथीन थैली के मुह पर बंधे धागे को खोलकर थैली मे भरे भुरे रंग के पदार्थ को चेक करते पारदर्शी पोलीथीन मे की थैली मे मादक पदार्थ अफीम से बनी 60 ग्राम स्मैक भरी होना पाया। अवैध मादक पदार्थ स्मैक को विधिवत जप्त कर आरोपीगण अय्युब खा पठान व याकुब खां पठान को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के विरुद्ध थाना दलौदा पर अप.क्र. 432/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मादक पदार्थ कहा से कहा परिवहन हो रहा था जिसके संबंध मे पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी–

1 अय्युब पिता शाहबाज खा पठान उम्र 50 साल निवासी खेजडिया थाना सीतामऊ जिला मंदसौर

( वर्ग -03 शिक्षक) प्राथमिक विद्यालय खेजडिया ग्राम खेजडिया

2 याकुब पिता शाहबाज खां पठान उम्र 55 साल निवासी खेजडिया थाना सीतामऊ जिला मंदसौर

( वर्ग- 02 जन शिक्षक संकुल हाईस्कुल खेजडिया

जप्तशुदा – (1) एक पारदर्शी पॉलीथीन मे भरा 60 ग्राम अवैध मादक पदार्ध स्मैक किमती -600000/- रुपये

(2) एक एक सफेद रंग की अल्टो 800 कार नम्बर MP69C0144 किमती – 300000/- रुपये

सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार कैलाश कुमरे थाना नीमच, संतोष मुनिया, ओमप्रकाश चौहान उमंग शर्मा, श्रवण परमार, का सराहनीय योगदान रहा ।