Illegal Encroachment Removed: महाकाल मंदिर के आसपास के अवैध अतिक्रमण हटाए गए
उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन: मध्यप्रदेश में उज्जैन शहर स्थित सुप्रसिद्ध महाकाल मंदिर के 500 मीटर के क्षेत्र में निर्माण में बाधित अतिक्रमण को आज प्रशासन द्वारा हटाया गया।
न्यायालय तहसीलदार तहसील उज्जैन नगर के प्रकरण क्रमांक 3/ अ 68/2021-22 में पारित आदेश दिनांक 11.08.2021 के द्वारा महाकालेश्वर मंदिर के परिसर के 500 मीटर परिधि में शासकीय भूमि के अतिक्रमण हटाने हेतु सर्वे नंबर 2252/1, 2252/2 पर से कुल 13 अतिक्रामक को बेदखल किया गया था ।जिसमें से सात के द्वारा उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्रस्तुत करने से शेष 6 अतिक्रमण जिनमें एक होटल और शेष मकान का अतिक्रमण मौके पर से जिला प्रशासन एवम नगर निगम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्रवाई में एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे, नगर निगम के अधिकारी गण एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।