Illegal Gas Refilling : अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भंडाफोड़, 18 सिलेंडर और सामग्री जब्त!

468

Illegal Gas Refilling : अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भंडाफोड़, 18 सिलेंडर और सामग्री जब्त!

आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया!

Indore : अवैध रूप से रसोई गैस सिलेंडरों के भंडारण और रिफिलिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने मंगलवार को चितावद रोड स्थित एक दुकान पर छापा मारकर 18 गैस सिलेंडर और रिफिलिंग का सामान जब्त किया।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि टीम ने मेसर्स ताज गैस चूल्हा रिपेयर, 47 राधा स्वामी नगर, चितावद रोड पर कार्रवाई की। यहां घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग की जा रही थी। मौके से तीनों प्रमुख गैस कंपनियों के 18 सिलेंडर बरामद किए गए, जिनमें 12 भरे हुए और 6 खाली थे। इसके अलावा गैस रिफिलिंग में उपयोग होने वाली वंशी और 10 स्थानीय रेगुलेटर भी जब्त किए गए।

दुकान संचालक मोहम्मद सब्बीर,निवासी खजराना, पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीम को क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रिफिलिंग की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद आठ दिन तक निगरानी के बाद यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई में सहायक आपूर्ति अधिकारी दिलीप मनवारे और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अंकुर गुप्ता शामिल थे।