Illegal Liquor in Tanker : पानी के टैंकर में 11 लाख की 81 पेटी अवैध शराब जब्त! 

छुपाकर परिवहन के जरिए नावदा पंथ से अलीराजपुर ले जाया जा रहा! 

430

Illegal Liquor in Tanker : पानी के टैंकर में 11 लाख की 81 पेटी अवैध शराब जब्त! 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

 

Pithampur (Dhar) : शराब माफिया अवैध शराब के परिवहन के नए तरीके अपनाकर तस्करी कर रहे है। ऐसा एक मामला पीथमपुर में देखने को मिला जहां शराब तस्कर पानी के टैंकर में अवैध शराब का परिवहन करके ले जा रहे थे। उसे पीथमपुर पुलिस ने दबोचा लिया।

पीथमपुर पुलिस को मिली सूचना पर नाकाबंदी कर एक पानी टैंकर को रोककर उसकी तलाशी ली गई। टैंकर के अंदर पानी की जगह अवैध रूप से 81 पेटी विदेशी शराब रखी थी, जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर दीपक पिता भैरो सिंह डावर (19 वर्ष) व उसके साथी कालू रावत सहित ट्रैक्टर टैंकर जब्त किया है। पुलिस दोनों ही आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है।

IMG 20241019 WA0057

सेक्टर 3 पीथमपुर के थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर ट्राली है जिसमें टैंकर लगा हुआ है पानी उसमें शराब रखकर ले जाई जा रही है। सुनकर अजीब सा लगा लेकिन हमने पार्टी भेजी तो बाईपास पर से गुर्जर के ढाबे के पास हमने उनको पकड़ा और टेक्टर ट्रॉली को पकडकर थाने लेकर आए। उसमें दो लडके थे दीपक डावर और कालू रावत दोनों लड़के अलीराजपुर जोबट के रहने वाले है।

गाडी को चेक किया तो जहां से पानी भरते है उसके बड़े ढक्कन से देखा तो उसमें शराब की पेटियां जमी हुई है। उसको निकाला जो उसमें तीन ब्रांड की अलग अलग शराब की 81 पेटी थी जिसकी कीमत लगभग 11 लाख से अधिक है। ट्रैक्टर ट्रॉली पुरानी है जिनको 3-4 लाख रूपए मानो तो कुल 14-15 लाख का सामान जब्त किया गया। पुलिस रिमांड पर पता चला कि शराब नावदा पंथ से जोबट (अलिराजपुर) ले जाई जा रही थी।