Illegal Liquor Seized : आबकारी विभाग ने दो दिन में साढ़े 12 लाख की मदिरा जब्त की!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : इस क्षेत्र में आबकारी विभाग का अमला अवैध रूप से निर्माण की जा रही मदिरा के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय तथा आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर ने शनिवार को जहा 11 लाख 9 हजार मूल्य की अवैध मदिरा सामग्री जब्त की है वहीं शुक्रवार को भी दी गई दबिश में 1 लाख 38 हजार मूल्य की अवैध मदिरा जब्त की है।
शनिवार की कार्रवाई मनावर के कालीकिराय तथा जलखा इलाके में की गई। जिसमें 10 हजार 900 किलोग्राम महुआ लहान व 190 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की गई है। इसका मूल्य लगभग 11 लाख 9 हजार आंका गया है। जबकि, शुक्रवार की दबिश में भी 1 लाख 38 हजार मूल्य की मदिरा सामग्री जब्त की थी।
दो दिन की कार्रवाई में दस लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। दबिश देने में आबकारी अधिकारी राय, गोपाल सिंह राठौड़, सीएस मीणा, शंभू दयाल जाटव, उपनिरीक्षक प्रज्ञा मालवीय, आकांक्षा गर्ग, एकता सोनकर, राजेन्द्र सिंह चौहान प्रीति नरगांवे के साथ आरक्षक भी शामिल थे।