Illegal Liquor Seized : आचार संहिता के दौरान 1.32 करोड़ की अवैध शराब जब्त!   

अवैध नशा सामग्री के साथ 18 वाहन भी जब्त किए गए!

364

Illegal Liquor Seized : आचार संहिता के दौरान 1.32 करोड़ की अवैध शराब जब्त!

Indore : आबकारी विभाग ने आचार संहिता लगने से अब तक के एक महीने के दौरान अवैध मदिरा विक्रय, संग्रह और निर्माण करने वालों, शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सतत कार्यवाही की। इस अवधि में की गई कार्यवाही में मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 1724 प्रकरण पंजीबद्ध कर 23100 लीटर अवैध मदिरा, 63832 किग्रा महुआ लहान तथा 18 वाहन जब्त किए। इस सामग्री की कीमत लगभग 1,32,51,133 रु है।

इंदौर आबकारी ने 58 स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सतत कार्यवाही की। इस दौरान 4.16 लाख मूल्य की अवैध सामग्री जब्त कर एक दोपहिया वाहन, 618 लीटर अवैध मदिरा तथा 1855 लीटर महुआ लहान जब्त किया। इस दौरान होटल, ढाबे, रिहायशी मकान, किराना दुकानों पर भी कार्यवाही की।

जिले के सभी वृत्तों में 58 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 58 प्रकरण पंजीबद्ध किए। विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। साथ ही विभाग द्वारा जिले की मदिरा दुकानों पर भी सतत सघन निगरानी की जा रही है।