Illegal Liquor Stock Found : देर रात ढाबों, रेस्टोरेंट की तलाशी, अवैध शराब का भंडार मिला!
Indore : अवैध रूप से मदिरा का निर्माण, अवैध मदिरा का भंडारण तथा विक्रय करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में रविवार को आबकारी विभाग की टीम द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जब्त की।
आबकारी वृत छावनी, काछी मोहल्ला, राज मोहल्ला, बॉम्बे बाजार, आंतरिक 2 की संयुक्त टीम द्वारा तिल्लोर खुर्द एवं बायपास स्थित रेस्टोरेंट, ढाबों की देर रात तलाशी एवं चेकिंग की। तिलोर खुर्द स्थित महल ढाबा की तलाशी में 18 किंगफिशर बियर केन, 2 बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, 2 बोतल रॉयल स्टेग, 4 बोतल बोकार्डी व्हाइट रम, 2 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की बरामद की गई। ढाबा स्वामी मनजीत पिता विजय के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)36ए का प्रकरण कायम किया गया।
जंगल कैफे रेस्टोरेंट पर अवैध मदिरापान होने से 36ए, 36बी का प्रकरण कायम किया गया। बायपास स्थित वीरा द महफिल ढाबा पर अवैध मदिरापान कराए जाने पर संचालक सनी सलूजा पिता सुरजीत पर धारा 36ए का प्रकरण कायम किया गया। झूमता कुक्कड़ अपना ढाबा, किला कोठी रेस्टोरेंट, बल्ले बल्ले ढाबा पर तलाशी में संचालकों द्वारा अवैध मदिरापान कराए जाने एवं ग्राहकों द्वारा अवैध मदिरापान किए जाने पर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36ए, 36बी के 14 प्रकरण पंजीबद्ध कर 36 बोतल बियर,16 लीटर व्हिस्की जब्त की गई। कुल 18 प्रकरणों में 32 बोतल विदेशी मदिरा व्हिस्की, रम एवं 50 बोतल बियर जब्त की गई। जब्त मदिरा की कीमत 42 हजार रुपए है।
इसी तरह बायपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग फेज 1 के आलीशान बंगले से लगभग 5 लाख रू. की विदेशी आयातीत शराब की बोतलें बरामद की गई। बताया गया कि सूचना के आधार पर आबकारी टीम बायपास स्थित पाश कॉलोनी सिल्वर स्प्रिंग के फेस 01 स्थित रमेश खेमानी के आलीशान बँगले पर पहुंची। विधिवत कार्यवाही के दौरान बँगले के द्वितीय तल के एक कमरे में रखी 42 महंगी विदेशी आयातीत शराब की सीलबंद भरी हुई बोतलें मिली। मौक़े पर उपस्थित रमेश खेमान इसके कोई विधिवत कागजात उपलब्ध नहीं कर पाया।
अवैध मदिरा जब्त कर आरोपी रमेश खेमानी के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क के तहत कार्यवाही की गई। एक अन्य कार्यवाही में एक मोटर साइकिल से संदीप पिता रंजीत सिंह राजपूत निवासी नंदलाल कालोनी को अवैध रूप से मदिरा का परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी के पास से मैकडबल व्हिस्की की 12 बोतल जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य 10 हजार 800 रूपए है।