Illegal Liquor Worth Millions Recovered : पुलिस ने 54 लाख से अधिक की अवैध शराब से भरा ट्राला पकड़ा, 2 आरोपी पकड़ाए!

656

Illegal Liquor Worth Millions Recovered : पुलिस ने 54 लाख से अधिक की अवैध शराब से भरा ट्राला पकड़ा, 2 आरोपी पकड़ाए!

500 पेटी अवैध शराब तथा पशु आहार के 30 कट्टे जप्त!

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले की जावरा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन द्वारा अपनी टीम को सक्रिय किया एवं टीम सदस्य उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार को बंदीछोड़ दरगाह के पास से आरोपी सुनील (25) पिता रिछुसिंह डाबर जाति भील निवासी आम्बुआ जिला अलीराजपुर व रोहित (21) पिता जामसिंह जमरा जाति भिलाला निवासी उदयगढ़ जिला अलीराजपुर से ब्लेण्डर प्राइड, सिग्नेचर, रायल चेलेंज, मेकडाल, बेग पाईपर, मेजिक मुमेंट, आल सिजन आदि की कुल 500 पेटी (4325.4 बल्क लीटर) शराब पकड़ी। पकड़ी गई शराब की कीमत 54,89,760 है साथ ही टाटा कंपनी का ट्राला क्रमांक MP-14 HC 0147 जिसमें शराब के अलावा पशु आहार के 30 कट्टों को भी जप्त करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

मामले में थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 371/2024 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय पेश कर रिमांड मांगा है।

WhatsApp Image 2024 11 23 at 18.45.35

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन , उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी, जाकीर खान, अजय दुबे, मृदंग सातपुते, राधेश्याम चौहान, रामप्रसाद मीणा, ललित जगावत, यशवन्त जाट, राजेश पंवार, अंतिम चौहान, सुरेन्द्र पाल सिंह, नारायण सिंह, सुगड सिंह, दीपेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अभय चौहान, विवेक शर्मा, सोनपाल एवं सायबर सेल प्रभारी राजा तिवारी, तुषार सिसोदिया की भूमिका रही।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी अमित कुमार-