Illegal Marijuana Cultivation Exposed: 75 लाख रुपए के 620 हरे गांजे के पौधे जब्त

214

Illegal Marijuana Cultivation Exposed: 75 लाख रुपए के 620 हरे गांजे के पौधे जब्त

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले की बिस्टान पुलिस ने कपास और अरहर की खेती में अवैध गांजे की खेती पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने करीब 75 लाख रुपए कीमत के कुल 620 हरे गांजे के पौधे जब्त किये है। गांजे का कुल वजन करीब 1426 क्विंटल बताया जा रहा है। खरगोन पुलिस के संयुक्त दल ने बिस्टान थाना क्षेत्र के रसगांगली के सलाई कुंड फलियां में बडी कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस ने अवैध गांजे की खेती करने वाले आरोपी शामिलाल उर्फ श्यामलाल को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।

खरगोन पुलिस की ऑपेरशन “प्रहार” के तहत अवैध मादक पदार्थ (गांजे) की खेती करने वाले के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताया जा रही है। आरोपी ने शेडो एरिया (नो मोबाइल नेटवर्क झोन) के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध गांजे की खेती करता था। खास बात है की तीन ओर से पहाड़ और एक तरफ से तालाब से घिरा आरोपी का घर और खेत थे।

एसपी धर्मराज मीना ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने घर के पीछे कपास और अरहर तुवर की फसल के बीच लगी अवैध गांजे की खेती का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी ने अवैध गांजे के पौधों को पानी देने के लिए एडवांस ड्रिप वाटर सिस्टम को लगाया था। आधुनिक तरी के से गांजे के पौधों की जड़ो के आसपास सफेद यूरिया खाद भी डालकर आरोपी खेती कर रहा था।

जप्त गांजे के पौधे करीब 75 लाख रूपये के है। 14 क्विंटल 26 किलोग्राम के 620 पौधे पुलिस ने जप्त किये है। पुलिस आरोपी से नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है की आरोपी के तार किसी बडे गिरोह नेटवर्क से जुडे हो सकते है।