Illegal possession : अवैध कब्ज़ा करने वाले गुंडे ने चाकू मारा 

546

Illegal possession : अवैध कब्ज़ा करने वाले गुंडे ने चाकू मारा 

Indore : विष्णु पुरी गुरुद्वारा के पीछे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे गुंडे ने वहां के रहवासियों के विरोध को देखते हुए एक रहवासी रंजीत सलूजा के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। उनके सीने और आँख में गंभीर रूप से वार कर दिया, जिससे उनकी हालत चिंताजनक है।

थाना भंवरकुआं क्षेत्र की इस घटना में दो दिन पहले विष्णु पूरी गुरुद्वारे के पास खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने पहुंचे थे। तभी वहाँ के रहवासियों ने विरोध किया था। आज गुंडे बलविंदर ने रंजीत सलूजा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। तभी आस-पास के लोगों ने बीच बचाव किया आरोपी बलविंदर उर्फ ‘बंटी’ ने पूरे क्षेत्र में अवैध कब्जे कर रखे हैं। उन्होंने लोगों को डरा धमका रखा है, इसलिए कोई इसकी शिकायत नहीं करता। रंजीत सलूजा ने हिम्मत दिखाई तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कब्जाधारी और गुंडों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। घायल रंजीत सिंह की हालत अभी ठीक नहीं है। क्षेत्र के रहवासी और सिख समाज के लोग मुख्यमंत्री से मिलकर ऐसे अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ उनके अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवाने की मांग करेंगे।