Illegal Property Worth Crores Siezed : 8 करोड़ केश, करोड़ों के जवाहरात, 16 गाड़ियां, 10 हथियार जब्त

दमोह के राय परिवार के ठिकानों पर दो दिन चली जांच में 'अकूत दौलत' मिली

753

Damoh (MP) : आयकर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर मुनमुन शर्मा के मुताबिक शराब कारोबारी के दो दिन की जांच में साढ़े 8 करोड़ केश, साढे़ 5 करोड़ के हीरे-जवाहरात मिले। इसके साथ ही 10 अलग-अलग तरह की गन और 16 गाड़ियां जब्त की गई।

गुरुवार और शुक्रवार के दिन आयकर विभाग ने शराब कारोबारी और कांग्रेस नेता राजा राय, कांग्रेस नेता शंकर राय और भाजपा नेता कमल राय सहित इनके पूरे परिवार के यहां छापामार कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीम ने राय परिवार के सभी ठिकानों पर अपनी कार्रवाई की‌, टीम ने बैंक में भी जांच की है कि राय परिवार का बैंकों में कितना पैसा जमा था और लॉकरों में क्या है। इस छापे के दौरान पानी की टंकी से भी करोड़ो रुपए जब्त किए गए, जिन्हें निकालकर सुखाया और फिर गिना गया।

आयकर विभाग ने जो कार्रवाई की है, उसमें एक बात सामने आई कि राय परिवार की जितनी भी अचल संपत्ति जमा की गई है, उसमें से अधिकतर दूसरों के नाम है। वे व्यक्ति इस परिवार के कर्मचारी भी हैं।

ज्वाइंट डायरेक्टर मुनमुन शर्मा ने मीडिया से सिर्फ इतना कहा कि पूरी जानकारी उनके वरिष्ठ अधिकारी दे पाएंगे। देर रात्रि में आयकर विभाग की यह सभी टीम वापस अपने-अपने जिलों के लिए रवाना भी हो गई और इसकी खबर मीडिया को भी नहीं लगी।