शादी का झांसा देकर बनाए अवैध संबंध, मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ बलात्कार व SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज

515

शादी का झांसा देकर बनाए अवैध संबंध, मामला दर्ज

भोपाल। राजधानी के पुराने शहर में रहने वाली एक युवती के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और फिर शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।

महिला थाना पुलिस के मुताबिक पुराने शहर में रहने वाली 23 वर्षीय युवती प्राइवेट काम करती है। वर्ष 2018 में नवरात्रि के दौरान आयोजित एक गरबा कार्यक्रम के दौरान उसकी जान-पहचान बाग मुंशी हुसैन खां सैफिया कॉलेज रोड पर रहने वाले गौरव यादव नामक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे यह मुलाकात दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। जिसके बाद युवक उसे अपने घर लेकर पहुंचा। जहां पर आरोपी ने युवती के साथ जबरन बलात्कार किया और फिर शादी करने का वादा कर उसे चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी युवक ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

इस दौरान जब भी युवती उससे शादी करने के लिए कहती वह टाल देता, आखिर एक दिन युवती और उसके बीच शादी की बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें आरोपी ने साफ मना कर दिया कि वह उससे शादी नहीं कर सकता। सिर्फ इतना ही नहीं उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया। जिसके बाद युवती अपने पिता के घर वापस आ गई और आरोपी गौरव यादव के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।