
Illegal Religious Structure Demolished : प्रशासन ने रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को ढहाया!
Ratlam : शहर की रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार सुबह जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और रेलवे के आईओडब्लू की मौजूदगी में अवैध मजार को शेड सहित ढहा दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। ADM डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव, ASP राकेश खाखा, GRP के TI मोतीराम चौधरी के निर्देश पर सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को JCB की मदद से हटाया गया। बता दें कि मजार को लेकर काफी समय से शिकायत आ रही थी मजार के ऊपर शेड भी बनाया जा रहा था। इस हरकत पर प्रशासन एक्शन में आया और शेड और मजार के अतिक्रमण हटाते हुए सरकारी जमीन को मुक्त किया गया। कार्रवाई के दौरान माहौल ना बिगड़े इसलिए स्थिति से निपटने के लिए Tehsildar ऋषभ ठाकुर, CSP सत्येंद्र घनघोरिया सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

क्या कहते हैं अधिकारी!
रेलवे की जमीन पर मजार बनी हुई थी जिसे हटाने की कार्रवाई GRP द्वारा की गई इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस बल तैनात रहा!
डॉ शालिनी श्रीवास्तव, ADM, रतलाम!







