Illegal Stone Crusher Sealed: बिना अनुमति एवं बिना रायल्टी के बेची जा रही थी गिट्टी

बड़वानी SDM घनश्याम धनगर ने किया अंजड़ में अवैध स्टोन क्रेशर को सील, बिना अनुमति एवं बिना रायल्टी के बेची जा रही थी गिट्टी

607

Illegal Stone Crusher Sealed:
बिना अनुमति एवं बिना रायल्टी के बेची जा रही थी गिट्टी

बड़वानी: कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग के निर्देशन में जिले में अवैध खनिज के उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही एसडीएम बड़वानी एवं प्रभारी खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा सतत् की जा रही है। इसी के तहत सोमवार को अंजड़ में सुनिल शंभूराम मालवीय के स्टोन क्रेशर का एसडीएम बड़वानी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टोन क्रेशर संचालन के संबध में दस्तावेज मांगने पर उनके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये ।
इस पर एसडीएम ने स्टोन क्रेशर को मौके पर ही सील कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2023 04 03 at 9.41.05 PM

एसडीएम बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार सुनिल शंभूराम मालवीय द्वारा अंजड़ में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बिना अनुमति लिये स्टोन क्रेशर का संचालन किया जा रहा था। साथ ही उनके द्वारा बिना रायल्टी के अवैध रूप से गिट्टी बेचकर शासकीय कोष की चोरी भी की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान मौके पर मजदूर सुरक्षा किट, धूल को रोकने की संरचना व मशीनरी, खदान क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तार फेंसिग तथा खदान क्षेत्र के चारों ओर मुनारे नही पाई गई। साथ ही स्टोन क्रेशर पर वृक्षारोपण, स्टाक पंजी एवं अन्य पंजियों को संधारण होना भी नही पाया गया। उन्होने बताया कि मौके पर लगभग 100 घन मीटर गिट्टी पाई गई जिसको जप्त कर स्टोन संचालक को सुर्पुदगी में दिया गया।

जिला खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर ने बताया कि जिले में अवैध रूप से खनिज परिवहन व उत्खनन पर खनिज विभाग की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। किसी भी स्थिति में शासकीय कोष में रायल्टी नही जमा करने वाले तथा रायल्टी की चोरी कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वालों को बक्शा नही जायेगा। उन्होने समस्त खनिज परिवहनकर्ताओं एवं अवैध उत्खनन करने वालों को चेताया है कि रायल्टी की चोरी करने वालों के जहां वाहन जब्त किये जायेंगे वही उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।