चलती ट्रेन में अवैध वेंडरों ने किया उत्पात, विवाद में 3 घायल!

महिने भर से चल रहा था अवैध वेंडरों के बीच विवाद!

671

चलती ट्रेन में अवैध वेंडरों ने किया उत्पात, विवाद में 3 घायल!

Ratlam : मुंबई-दिल्ली जम्मूतवी ट्रेन में अवैध वेंडरों के बीच मंगलवार रात 8-45 बजे हुए विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई इसमें चलती हुई ट्रेन में 1 वेंडर ने 3 वेंडरों को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायलों के साथ उनके परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। चाकू मारने वाला वाला आरोपी भी जब घायल अवस्था में जिला अस्पताल पंहुचा तो घायलों के कुछ साथियों ने उसके साथ जिला अस्पताल में ही मार-पीट शुरू कर दी। इससे अस्पताल में हंगामा हो गया। फिर स्टेशन रोड़ थाना बल पंहुचा और स्थिति को काबू में किया।

चाकूबाजी में घायल उमेश (20) पिता मणिलाल प्रजापत निवासी राम मंदिर, नरेन्द्र (28) उर्फ गोलू मोतीनगर, प्रकाश नंदेडा (35) मोतीनगर हैं जो ट्रेन में पापकार्न बेचते हैं जो मंगलवार को दाहोद से रतलाम आने के लिए जम्मूतवी ट्रेन में चढ़ें थें। रास्ते में रावटी के पास अमरगढ़ और भैरोगढ़ स्टेशन के बीच ट्रेन में आइसक्रीम बेचने वाला दशरथ ने तीनों से विवाद किया उसने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गए। इस गुंडागर्दी से ट्रेन के डिब्बे में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई थी।

आरोपी चाकू से घायल करने के बाद भी तीनों के पीछे पड़ा रहा फिर घायलों ने मोरवानी स्टेशन पर ट्रेन की चेन खिंचीं और ट्रेन रुकने के बाद इंजिन के पास पंहुचे और इंजिन में बैठकर रतलाम पंहुचे और घर वालों को मोबाइल लगाकर बुलाया।