Illegal weapons का पकडा जखीरा, दो आरोपी हिरासत में,10 पिस्टल सहित अवैध फैक्ट्री पकडी

खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस ने अवैध हथियार की धरपकड का चला रखा है अभियान

842

Illegal weaponsका पकडा जखीरा, दो आरोपी हिरासत में,10 पिस्टल सहित अवैध फैक्ट्री पकडी

खरगोन: खरगोन जिले में खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस द्रवारा की जा रही illegal weaponsधरपकड के चलते भगवानपुरा पुलिस ने एक बडी कार्यवाही करते हुए हथियारों का जखीरा पकडा। पुलिस ने दो आरोपियो के पास से दस पिस्टल एक अर्धनिर्मित पिस्टल जप्त किये। एक आरोपी फरार हो गया। जप्त अवैध पिस्टल की कीमत एक लाख,75,500/- रूपये बताई जा रही है।

भगवानपुरा थाना क्षेत्र धूलकोट के हाईस्कूल के पास घेराबंदी कर पुलिस ने दो आरोपियो को धरदबौचा। आरोपियो की निसंदेही पर पुलिस ने नवलपुरा के पास जंगल से illegal weapons बनाने की फैक्ट्री का भी पर्दाफाश किया है।

जिसमें बडी मात्रा में सामग्री और औजार भी जप्त किये। पुलिस अब आरोपियो के नेटवर्क का पता लगा रही है। पुलिस को आशंका है की आरोपियो के तार किसी गिरोह से जुडे हो सकते है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया की खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस नेillegal weaponsकी धरपकड अभियान चला रखा है। सूचना पर भगवानपुरा पुलिस ने बडी कार्यवाही की है।

Illegal weaponsका पकडा जखीरा, दो आरोपी हिरासत में,10 पिस्टल सहित अवैध फैक्ट्री पकडी
File photo of illegal weapons

ALso Read:सहकारी बैंक में 80 करोड़ का घोटाला, सवा सौ पर FIR

10 पिस्टल सहित अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री एक अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने 26 वर्षीय प्रकाश पिता विरसिह और 26 वर्षीय नरेन्द्र पिता अमरजीत सिह दोनो निवासी धूलकोट को हिरासत मे लिया है।

फरार अकाल सिह मोहरसिह की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पूछताछ में और भी खुलासे होगे। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना भगवानपुरा पर अपराध क्र 349/21 धारा 25(1)(ए), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।