अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी, 7 कट्टे, 2 अधबने कट्टे और कट्टे बनाने का सामान बरामद

323

अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी, 7 कट्टे, 2 अधबने कट्टे और कट्टे बनाने का सामान बरामद

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड: जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खेत में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार बनाने का सामान भी जब्त किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड लेकर आगे पूछताछ करने की बात कही जा रही है।

दरअसल भिण्ड पुलिस अधीक्षक असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के नेतृत्व में अवैध हथियारों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि बिजपुरी गांव में स्थित सरसों के खेत में अवैध हथियार निर्माण का कार्य चल रहा है। सूचना पर आरोपी के खेत में थाना देहात पुलिस व सायबर सेल भिण्ड ने संयुक्त रूप से दबिश देकर कटटा निर्माण कर रहे दो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया है। कटटा निर्माण कराने वाला आरोपी टप्पे भदौरिया घटना स्थल से फरार हो गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कटटा बनाने वाला सामान जप्त किया गया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी खेत मालिक कट्टा निमार्ण करने वाले दो लोगों को उत्तर प्रदेश से लाया था जिनमें एक फरूर्खाबाद व एक मैनपुरी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।

इन आरोपियों के ऊपर पूर्व में भी अवैध हथियार निर्माण कर कारखाना संचालन करने के अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपीगण पूर्व में फिरोजबाद, मैनपुरी में भी कई बार गिरफ्तार किये जा चुके हैं। उक्त हथियार निमार्णकर्ताओं से हथियार निर्माण व अवैध हथियार क्रय विक्रय के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

इस सराहनीय कार्य में देहात थाना निरीक्षक प्रदीप सोनी, सायबर सेल का. निरीक्षक दीपेन्द्र यादव, उनि विजय शिवहरे, उनि रेखा मिश्रा, उनि रविन्द्र मांझी, उनि लक्ष्मण किशोर गुबरेले, उनि प्रमोद तोमर सउनि सत्यवीर सिंह, नरेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर प्रमोद पाराशर, सतेन्द्र यादव, महेश, गुरुदास, सोनेन्द्र, मनीष भदौरिया, केशव भदौरिया, धीरेन्द्र भदौरिया, आर राहुल यादव, यतेन्द्र राजावत, आनन्द दीक्षित, भूपेन्द्र राजावत, अनिल जाट, सुभाष तोमर, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, विष्णु तोमर, राहुल शुक्ला, बृजनन्दन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बाइट- डॉ असित यादव, एसपी भिण्ड