
Illicit Liquor Haul Seized : रतलाम पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का अवैध शराब का जखीरा!
ट्रेक्टर ट्राली में भरकर, कर रहे थे इधर-उधर!
Ratlam : SP अमित कुमार के निर्देश पर चलाएं जा रहें अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के अंर्तगत जिले के बरखेड़ा थाना प्रभारी श्रीमती रेखा चौधरी के नेतृत्व में थाना बरखेड़ा की टीम ने अवैध शराब की धर-पकड़ की कार्यवाही के अंतर्गत मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए सुखाखेड़ा फंटा ताल बरखेड़ा कला रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान घटनास्थल से 69 कार्टन देशी प्लेन शराब व 31 कार्टन देशी मसाला शराब कुल 100 कार्टन शराब के ‘कुल 900 लीटर शराब पुलिस ने पकड़ी जिसकी अनुमानित कीमत 3,96,500 रुपए तथा 1 लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर बिना नम्बर का ट्राली सहित जप्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 42/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। बता दें कि जप्त मशरूका दस लाख छियानवे हजार पांच सौ रुपए का है। शराब पकड़ने की कार्रवाई में निरीक्षण रेखा चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक आरसी भम्भोरिया, धर्मेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, ओम रावत, ईश्वर धाकड़ की भूमिका रही।





