Illicit liquor seized : 40 पेटी अवैध शराब ले जाते एक आरोपी पिकअप सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे!

1297

Illicit liquor seized : 40 पेटी अवैध शराब ले जाते एक आरोपी पिकअप सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे!

 

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम पुलिस द्वारा चलाए जा रहें अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत पिपलोदा थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया के नेतृत्व में मंगलवार को मुखबिर से मिली सुचना पर कार्यवाहीं करते हुए सुखेडा धतुरिया मार्ग कीरपुरा क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास से एक पिकअप वाहन को घेराबंदी करके रोका एवं वाहन चालक श्रवण सिंह (26) पिता गट्टुसिंह राजपुत निवासी रिछादेवडा से पिकअप वाहन में भरी 40 पेटी अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।

IMG 20250122 WA0092

पुलिस ने पकड़ाए आरोपी से 5 पेटी देशी मसाला व 35 पेटी देशी प्लेन कुल 40 पेटी देशी शराब जप्त की है जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए हैं इसके साथ ही महिन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 43 जी 1967 भी जप्त की गई। आरोपी को पकड़ने में प्रकाश गाडरिया थाना प्रभारी थाना पिपलौदा, उपनिरीक्षक पंकज राजपुत चौकी प्रभारी पुलिस चौकी सुखेड़ा, राजेश पटेल, अनिल पाटीदार, जितेन्द्र माली, त्रिलोकसिंह, सतीश परमार की सराहनीय भूमिका रहीं!