Illicit Liquor Seized : ब्रेजा कार में अवैध शराब बरामद, कार सहित आरोपी गिरफ्तार!

211

Illicit Liquor Seized : ब्रेजा कार में अवैध शराब बरामद, कार सहित आरोपी गिरफ्तार!

Ratlam : SP अमित कुमार के निर्देश पर आलोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को छत्री के पास जीवनगढ़ पर ताल की और से आ रही सफेद रंग की ब्रेजा कार क्रमांक MP 43 CB 1635 को रोककर तलाशी लेने पर उसकी डिक्की के अंदर से 8 पेटी देशी प्लेन शराब, 4 पेटी देशी मसाला शराब मिलने पर पुलिस ने आरोपी रामसिंह (28) पिता नेपाल सिंह सोंधिया राजपुत निवासी ग्राम बर्डिया राठौर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से शराब की पेटियां और कार को जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अपराध क्रमांक 13/2026 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश करते हुए रिमांड पर लिया गया हैं अब पुलिस आरोपी से अवैध शराब के सम्बंध में पूछताछ कर रही हैं। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उप-निरीक्षक मनोज पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक विष्णुलाल लोहार, बाबुलाल, अंकित काला, अभिनन्दन, सुनिल, दीपक पाटीदार तथा रौनक पोरवाल की भूमिका रहीं!