Illicit Liquor Seized: मनावर में 22 लाख रुपए की हाथ भट्टी की अवैध मदिरा जब्त, 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

476

Illicit Liquor Seized: मनावर में 22 लाख रुपए की हाथ भट्टी की अवैध मदिरा जब्त, 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

मनावर। क्षेत्र में अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में आबकारी विभाग ने 22 लाख से ज्यादा कीमत की हाथ भट्टी की अवैध मदिरा जब्त कर छः लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं।
सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर ने संयुक्त आबकारी टीम के साथ अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में मनावर क्षेत्र के कालीकिराय, ग्राम कलाभाटा ,गुलाटी, गांगुली, सिरसी आदि क्षेत्रों में अवैध हाथ भट्टी मदिरा के अड्डों पर दबिश दे कर कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

WhatsApp Image 2025 09 03 at 17.45.03

उक्त दबिश में लगभग 22 हज़ार किलोग्राम महुआ लहान तथा 270 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई है l उक्त मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख 40 हजार 5 सौ रुपए आंकी गई है l
उपरोक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन, नानूराम अलावा, प्रशांत मंडलोई ,राजकुमारी मंडलोई , आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर, प्रज्ञा मालवीय, आकांक्षा गर्ग, शिवनारायण सिंगनाथ, मुनेंद्र सिंह जादोन, प्रीति मंडलोई, अश्विनी रोजड़े तथा वर्षा राजपूत के साथ धार जिले के सभी आबकारी विभाग के मद्य भंडागारों तथा आसवनियों के स्टाफ द्वारा की गई ।