Illicit Liquor Worth Rs 1.10 Crore Seized:1.10 करोड़ की अवैध शराब जप्त ,दो आरोपी धराए

दो आरोपी घराए, 830 पेटी की कीमत 1करोड़ 10 लाख

1219

Illicit Liquor Worth Rs 1.10 Crore Seized:1.10 करोड़ की अवैध शराब जप्त ,दो आरोपी धराए

रतलाम

SP अभिषेक तिवारी के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।यह शराब स्पेयर पार्ट्स के कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही थी, पुलिस ने पकड़ी गई शराब की खेप की कीमत 1 करोड़ 10 लाख से अधिक आंकी गई हैं।

इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
एसपी ने पुलिस कर्मियों की इस उल्लेखनीय सफलता पर अवैध शराब पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की हैं।

SP अभिषेक तिवारी ने बताया कि सालाखेड़ी चौकी पुलिस को रविवार के दिन मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक कंटेनर ने में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही हैं।

सूचना के आधार पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला और सालाखेड़ी चौकी प्रभारी एसआई सत्येंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टीम ने सालाखेड़ी फन्टे पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग आरंभ कर दी।मध्य रात्रि के समय फोरलेन से वही ट्रक कन्टेनर मंदसौर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जो कि इंदौर की और जाने वाला था।
ट्रक कन्टेनर को घेराबंदी कर रोका गया।इस ट्रक कन्टेनर में ड्राइवर समेत दो लोग बैठे हुए थे। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम परमानराम पिता गुमनाराम जाट 39 निवासी ग्राम तलिया दीनाढ आलमसर,चौहटन जिला बाड़मेर (राज.) और दूसरे व्यक्ति का नाम उमाराम पिता अमराराम मेघवाल 27 नि. कंकराला मुलानी थाना बाखासर जिला बाड़मेर (राज.) बताया।

WhatsApp Image 2022 12 26 at 6.34.31 PM

जब इन व्यक्तियों से कन्टेनर में भरे माल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कन्टेनर में स्पेयर पार्ट्स भरे होना बताया और स्पेयर पार्ट्स की बिल्टी भी प्रस्तुत की। जब कंटेनर का दरवाजा खुलवाया, तो उसके भीतर स्पेयर पार्ट्स की बजाए अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए दिखाई दिए। ड्राइवर परमान राम और क्लीनर ओमाराम के पास शराब परिवहन करने का कोई लाइसेंस नहीं था।

शराब से भरा कन्टेनर को सालाखेड़ी पुलिस चौकी लाया गया और जब इसके भीतर रखी शराब की गिनती की गई तो, इसमें कंटेनर में मेकडावल नं.1 शराब की 645 पेटी और रॉयल स्टेग शराब की कुल 185 पेटी इस तरह कुल 830 पेटी शराब बरामद हुई।

बरामद शराब की कुल मात्रा 7380 बल्क लीटर पाई गई। बरामद हुई शराब की बोतलों पर ओनली फार पंजाब सेल लिखा हुआ था।बरामद हुई शराब का मूल्य एक करोड़ दस लाख रुपए हैं।पुलिस ने अवैध शराब के कन्टेनर को जप्त करते हुए ड्राइवर परमान राम जाट और उमाराम मेघवाल को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया हैं। अब पुलिस इन आरोपियों से शराब कहां से लाकर कहा ले जाई जा रही थी इस बात की पूछताछ करेगी।


इस टीम को मिली सफलता
भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने की उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने टीम में शामिल थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला,चौकी प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी,एएसआई प्रदीप शर्मा, प्रधान आरक्षक हैनेन्द्र सिंह राठौर,लाखन सिंह यादव, आरक्षक निलेश पाठक,अभिषेक पाठक, दीपक मकवाना,श्याम दयाल राठौर,बलवीर सिंह नगर सैनिक तथा शोएब खान को संयुक्त रूप से दस हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।