Illicit Liquor Worth Rs 30 Lacs Seized:अलीराजपुर में पकड़ाई तीस लाख की अवैध बीयर

ट्रक में भरकर ले जा रहे थे 1400 पैटी

468
Illicit Liquor Worth Rs 30 Lacs Seized:अलीराजपुर में पकड़ाई तीस लाख की अवैध बीयर

भोपाल: कल देर रात अलीराजपुर जिला आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर तीस लाख रुपए की अवैध शराब जप्त की है। अवैध शराब एक ट्रक से गुजरात की ओर जा रही थी। गौरतलब है कि गुजरात में शराब पर पूर्णरूप से बैन है। इससे एक दिन पहले भी यहां की पुलिस ने तीस लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी थी।

अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी बृजेंद्र कोरी ने बताया कि रात को करीब 12 बजे सूचना मिली थी, कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब का अलीराजपुर जिले से परिवहन होने वाला है। इस सूचना पर कई जगह पर पाइंट बनाकर अमले को तैनात किया गया। रात लगभग तीन बजे धार की ओर से आ रहे ट्रक को नानपुर नाके पर रोका गया। जबकि उसकी चैकिंग की गई तो उसमें 1400 पेटी बीयर की मिली। ड्रायवर के पास शराब परिवहन का परमिट नहीं था। इसके बाद आबकारी अमले ने सभी बीयर की पेटी जब्त कर ली। जब्त की गई बीयर की कीमत लगभग 30 लाख 60 हजार रुपए है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस ट्रक में मध्य प्रदेश के किसी अन्य जिले से अवैध शराब लोड की गई, जो गुजरात भेजी जा रही थी। इधर इससे पहले भी अलीरापुर पुलिस ने एक टेंकर के अंदर से 30 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की थी।