

Illicit Trafficking of Doda Chura : कंटेनर में डोडा चूरा की तस्करी, गुप्त रूप से छुपाई हुई 36 लाख की 1200 किलोग्राम डोडा चूरा जप्त!
Ratlam : सोमवार को जिले के जावरा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम बनाकर अन्य मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया था और उप-निरीक्षक रघुवीर जोशी द्वारा टीम के साथ कार्यवाही करते हुए शहर के सर्किट हाउस के सामने से रतलाम की ओर से कंटेनर ले जाते हुए ट्रक ड्राइवर सतविंदर सिंह (34) उर्फ गोपी पिता कंवरजीत सिंह जाति सिक्ख निवासी ग्राम 138 गोविन्द नगर बलोकी तहसील नकोदरा जिला जालंधर (पंजाब) व सुखदेव सिंह (37) पिता सुच्चा सिंह जाति सिक्ख निवासी ग्राम शेरो तहसील तरणतारण जिला तरणतारण (पंजाब) को रोककर कंटेनर क्रमांक HR-38-X-4627 की तलाशी लेने पर उसमें ड्राइवर सीट के पीछे गुप्त रूप से केबिन बनाकर मादक पदार्थ डोडा चूरा काले व सफेद रंग के प्लास्टिक के 60 बोरों में भरा हुआ पाया गया पुलिस द्वारा जिसका वजन किया गया जो 1200 किलोग्राम था। मामले में थाना जावरा शहर पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 136/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पकड़ाए आरोपी अवैध मादक पदार्थ उज्जैन होते हुए इंदौर ले जाने वाले थे वहां से कहीं अन्यत्र प्रदेश में तस्करी होने वाली थी। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश कर आरोपी का रिमांड प्राप्त कर डोडा चूरा के स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जप्त डोडा चुरा की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 36 लाख रुपए है।
इस तरह कुल 56 लाख रुपए का मश्रुका आरोपियों से जप्त किया गया है, उन्होंने यह भी बताया कि जावरा के आस-पास के गांव में डोडा चूरा की तस्करी ज्यादा हो रही है जिसे हमने चिन्हित किया है।
आरोपियों को पकड़ने में जितेन्द्र सिंह जादौन, उप-निरीक्षक रघुवीर जोशी, जाकीर खान, अजय दुबे, मृदंग सातपुते, सुरेन्द्र पाल सिंह, यशवंत जाट, राधेश्याम चौहान, रवि कुमार, ललित जगावत, शैलेन्द्रसिंह, आरक्षक नारायण सिंह, रामप्रसाद मीणा की भूमिका रही!
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, रतलाम एसपी अमित कुमार-