Imambara Handed Over to PWD : इमामबाड़ा PWD को सौंपा, हाईकोर्ट के निर्देश पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर कार्रवाई!

731

Imambara Handed Over to PWD : इमामबाड़ा PWD को सौंपा, हाईकोर्ट के निर्देश पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर कार्रवाई!

VDO देखिए : SP ने स्थिति के बारे में मीडिया को जानकारी दी!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिला प्रशासन ने शहर के इमामबाड़ा को खाली कराकर पीडब्ल्यूडी विभाग को सौप दिया। सुरक्षा की दृष्टि से शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर में एसडीओ कोर्ट द्वारा दिए आदेश पर की गई है। इस मामले की अपील कमिश्नर के यहां लगी थी। इस अपील की सुनवाई के बाद जब यह अपील निरस्त हुई तो यह निर्णय लिया गया कि इमामबाड़ा पीडब्ल्यूडी की संपत्ति है, तो उसे पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाए। प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ मुस्लिम समाज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर 22 अगस्त को सुनवाई होगी!

WhatsApp Image 2025 08 20 at 18.39.15

दरअसल, मुस्लिम समाज ने कई साल पहले पीडब्ल्यूडी से एक भवन किराये पर लेकर इसमें ताजिए बनाने का काम किया जाता था। इसे इमामबाड़ा नाम दिया गया था। यह पूरा मामला पिछले कुछ समय से एसडीएम कोर्ट में चल रहा था। इसकी सुनवाई पूरी होने पर एसडीएम कोर्ट ने इमामबाड़ा को खाली करने के आदेश दिए। इसी को लेकर प्रशासन ने इमामबाडा खाली कराया और इसे पीडब्ल्यूडी विभाग को सौप दिया गया।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हाईकोर्ट के निर्देश पर एसडीओ कोर्ट ने आदेश जारी किया था। इसकी अपील कमिश्नर कोर्ट में लगी थी। अपील की सुनवाई के बाद जब वह निरस्त हुई तो इमामबाड़ा को खाली करवाकर पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया गया।

एसपी ने कहा कि धार शहर अति संवेदनशील है और धार शहर के संवेदनशीलता को देखते हुए कानून व्यवस्था पुख्ता रहे, सुरक्षा के इंतजाम रहें और कहीं कोई अफवाह न फैले। इस कारण से हमने इसके लिए भारी सुरक्षा बल लगाया। शहर की सुरक्षा और शांति के लिए इमामबाड़ा को पीडब्ल्यूडी ने अधिग्रहित कर लिया है।