Immediate Reaction : मुख्यमंत्री ने कहा, हमें आदिवासी भाइयों का आशीर्वाद मिला

915

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब तक आए रुझान BJP के लिए सकारात्मक। मेरे मन में संतोष है कि हमने अपने जनजातीय भाइयों बहनों के लिए अच्छी योजनाएं बनाई है। उनकी स्वीकार्यता का प्रमाण हमको परिणामों में मिल रहा है। हमें आदिवासी भाइयों का आशीर्वाद मिला है।

रैगांव में अंतर कोई बहुत बड़ा नहीं है। अभी बहुत से वोटों की गिनती बाकी है, हम पूरी नजर रखे हुए हैं। यह परिणाम सिद्ध करते हैं कि नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास कायम है। मध्यप्रदेश में भी BJP सरकार ने जो काम किया है उसको जनता का स्नेह और आशीर्वाद मिला है। हम सभी के आभारी हैं।

कमलनाथ के चारों सीटें जीतने के दावे पर शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथजी कह रहे थे कि हम चारों सीटें जीत रहे हैं। लेकिन, जब BJP 3 पर आगे है, तो आरोप लगा रहे हैं। आज कमलनाथजी के स्वर क्यों बदल गए! मैं कमलनाथ से आग्रह करूंगा कि सच्चाई स्वीकार करें। आदिवासी भाइयों बहनों का भरोसा हमने जीता है जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
—————————————–